Skip to content

सलमान ने रुपए जला दिए थे

सलमान ने रुपए जला दिए थे उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं|

सलमान ने रुपए जला दिए थे उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं लेकिन उन्होंने आग में असली रुपए जलाकर राख कर दिया थे|

आज भले ही सलमान खान के पास रुपए की कमी ना हो| हर आहट पर नोट उनके पास बरसते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गिने-चुने पैसे ही घर पर आते थे और ऐसे में उन्होंने रुपए को आग लगा दी थी जिससे घर का खर्चा चलता था |

बात दिवाली की थी और उस वक्त सलमान खान की उम्र कम थी| उनके पिता सलीम खान को 750 Rs.  महीना तनखा मिला करती थी और ऐसे में दिवाली पड़ गई और ठीक दिवाली से 1 दिन पहले ही  सलीम खान को तनखा के 750 Rs मिले थे|

सलमान खान ने दिवाली के चलते पहले तो कागज जलाएं फिर उन्हें समझ नहीं आया तो उन्होंने घर में आई हुई तनख्वाह को मोड़ कर उसे भी आग में डाल दिया |सलीम खान उनके पिता जब तक समझते तब तक आधे नोट जल चुके थे उन्हें निकाला गया लेकिन नोट इतने जल चुके थे कि बैंक ने भी बदलने से इनकार कर दिया| पिता सलीम खान ने लेकिन सलमान खान को कुछ नहीं कहा क्योंकि वह जानते थे कि सलमान खान इस वक्त नासमझ है और इसी के चलते हैं उन्हें माफ कर दिया|

जिस तरह पिता ने माफ किया उसी तरह सलमान ने एक चोर को माफ किया

सलमान खान काफी दयालु किस्म के इंसान हैं| उनका दिल काफी नरम है |एक बार उनके घर पर एक चोर आ गया था और उसको सलमान खान और अरबाज खान दोनों ने मिलकर पकड़ लिया था| रात का वक़्त था सलमान खान को चोर काफी मासूम लगा |उससे पूछताछ करने के बाद उसने जो सामान लिया था उसको वापस कर दिया |जिसमें खुद salman का सामान भी शामिल था|

पुलिस को भी इन्फॉर्म किया गया लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ पुलिस इस चोर को बहुत मारेगी इसलिए सलमान ने उस चोर को नीचे उसी पाइप से बांध दिया जिस पाइप से वह चढ़कर ऊपर आया था लेकिन बांधने से पहले उसके हाथ ढीले कर दिए थे| जिससे वह चाहे तो खोल कर भाग सकता था और उस चोर ने ऐसा ही किया |पुलिस आती इससे पहले ही वह चोर वहां से अपने हाथ खोल कर भाग गया और सलमान खान यह सब  अपनी बालकनी से देख रहे थे लेकिन उन्होंने उस चोर को जाने दिया|

कई साल के बाद वह चोर एक बार फिर सलमान खान से टकराया और उसने सलमान खान से कहा की वह वही इंसान है जो कि घर पर चोरी करने आया था| जिसे आपने माफ कर दिया था और चोर ने सलमान खान को बताया  की उस दिन के बाद से उसने कभी भी चोरी नहीं की|

यह भी एक उदारता थी सलमान की जिसने एक चोर को आगे चोरी करने से रोक लिया और उसकी जिंदगी बदल दी|