8 महीने तक सलमान के पास काम नहीं था घर में बैठे हुए थे और हो रहे थे फ्रस्ट्रेट
8 महीने तक सलमान के पास काम नहीं था घर में बैठे हुए थे और हो रहे थे फ्रस्ट्रेट|1988 में आई फिल्म मैंने प्यार किया जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे |इस फिल्म को देखने के लिए हर थिएटर के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी रहती थी| black में टिकट खरीद के फिल्म देखना पसंद कर रहे थे लेकिन बिना फिल्म देखे घर जाना उन्हें गवारा नहीं हो रहा था|
थिएटर के बाहर हर वक्त भीड़ नजर आती थी फिल्म देखने वालों की और एडवांस में टिकट खरीदने वालों की| आलम यह हो जाता था कि जब टिकट नहीं मिलते थे तो वहां पर भीड़ हो जाती थी जिसके लिए थिएटर के बाहर पुलिस का भी बंदोबस्त करना पढ़ा था|
रातो रात सलमान खान और भाग्यश्री स्टार बन गए थे |लोग सुमन और प्रेम की प्रेम कहानियां सुनाने लगे थे एक दूसरे को| माता-पिता ने बच्चों का नाम भी सुमन और प्रेम रखना शुरू कर दिया था
इतनी बड़ी hit देने के बाद भी घर पर बैठना पड़ा था
आमतौर पर ऐसा होता है कि अगर कोई फिल्म हिट हो जाए उसके बाद एक्टर्स के पास फिल्मों की झड़ी लग जाती है |उसे choose करना पड़ता है कौन सी फिल्म करें कौन सी ना करें लेकिन सलमान खान के केस में उल्टा हुआ था| सलमान खान ने मैंने प्यार किया जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी फिल्में ना मिलने का फ्रस्ट्रेशन देखा है |
फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई
उसके इतने बड़े हिट होने के बाद भी सलमान खान के पास फिल्म का कोई ऑफर नहीं आया| एक दो महीने नहीं बल्कि 8 महीने इसी में गुजर गए और सलमान के पास कोई भी फिल्म का ऑफर नहीं था |इतनी बड़ी हिट फिल्म करने के बाद भी सलमान खान घर पर ही बेकार- बेकाम बैठे थे|
सलमान बताते हैं कि उन्हें एक ऑफर आया था जिसमें 3 हीरो थे और उन तीनों में से एक हीरो का ऑफर उनको आया| जोकि तीनों हीरो में सबसे कमजोर रोल था |जाहिर है सलमान ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया उन्होंने मुनासिब समझा कि इंतजार कर ले और वह इंतजार करते रहे और करीब 8 महीने के बाद उनको दूसरी फिल्म सोलो हीरो के तौर पर ऑफर हुई|
उसके बाद फिर सलमान ने पलट कर नहीं देखा उनके पास फिर अच्छी फिल्में आती गई और वह अपनी कामयाबी का सफर तय करते रहे| बीच में एक phase था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी और लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि सलमान का खेल खत्म| अब सलमान को कोई भी एक्सेप्ट नहीं कर रहा | बतौर हीरो वह दौर सलमान के लिए बेहद बुरा दौर था लेकिन सलमान खान ने फिल्म वांटेड के साथ दोबारा एंट्री ली |उनकी जिंदगी की दूसरी पारी फिल्म वांटेड के हिट के साथ ही शुरू हो गई |जो कि आज भी कायम है और जो लोग कहते थे कि सलमान का कैरियर खत्म हो गया| वह भी अब कहने को मजबूर हो गए की सलमान में अभी भी दम है|