Skip to content

Salman khan Aishwarya Rai affair

Whatsapp Image 2024 03 11 At 3.37.53 Pm

Salman khan Aishwarya Rai affair

Salman khan Aishwarya Rai affair पर दिया ऐसा जवाब जिसको सुनने के बाद सलमान खान की इज्जत लोगों के दिलों में और भी ज्यादा बढ़ गई/

एक टॉक शो के दौरान एंकर ने सलमान खान से उनके ऐश्वर्या राय के अफेयर के दिनों की बात पूछ ली /ऐश्वर्या राय को लेकर उनकी दीवानगी की बात पूछ ली/ यकीनन वक्त बदल चुका है सलमान खान काफी धैर्य रखने लगे हैं लेकिन जिसने सलमान का वह दौर भी देखा है जब वह नाक पर मक्खी नहीं बैठने देते थे अगर उसे वक्त उनसे यह सवाल पूछा जाता है तो यकीनंन सलमान के हाथ चलने लगते/

Whatsapp Image 2024 03 11 At 3.37.54 Pm

बेहद सभ्य और शरीफों के अंदाज में सलमान खान ने ऐसा जवाब दिया जिसको सुनने के बाद सलमान की इज्जत सबके दिलों में और बढ़ गई/

सलमान खान ने अपने और ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए बहुत ही सरल अंदाज में कहा कि अब उस बारे में बात करना मुनासिब नहीं है क्योंकि ऐश्वर्या राय अब किसी की बीवी हैं /किसी के घर की इज्जत हैं उन्होंने अभिषेक से शादी की है जो की बहुत शानदार इंसान है/ एक बहुत इज्जतदार घराने में उनकी शादी हुई है/ उस घराने की पूरी दुनिया इज्जत करती है/

आगे अपनी बात कहते हुए सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के लिए इज्जत जताते हुए कहा कि कोई भी प्रेमी होगा तो यह नहीं चाहेगा कि अगर उसका रिश्ता टूट गया है/ तो उसका प्रेमी जिंदगी में सुखी ना रहे या उसकी जिंदगी खराब हो जाए /हर कोई एक दूसरे के लिए यही प्रार्थना करता है कि जहां भी रहे खुश और सुखी रहे/

सलमान खान ने अपने दिल की बात को यू बयान किया जिसने यह जाहिर कर दिया कि वह ऐश्वर्या राय के बारे में आज की तारीख में क्या सोचते हैं और उनके दिल में किस कदर इज्जत और एतराम है ऐश्वर्या के लिए/

Whatsapp Image 2024 03 11 At 3.37.54 Pm (1)

Salman khan Aishwarya Rai शादी करने वाले थे

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सलमान खान ऐश्वर्या राय को दिलो जान से प्यार करते थे/ उनके लिए काफी पजेसिव रहते थे और ऐश्वर्या राय से वह शादी भी करना चाहते थे लेकिन यह उस वक्त की बात है जब सलमान खान शॉर्ट टेंपर्ड हुआ करते थे/ छोटी-छोटी बातों में उनका गुस्सा आ जाया करता था और अक्सर वह गुस्सा ऐश्वर्या राय पर उतार दिया करते थे/

ऐश्वर्या राय बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी कि सरेआम उनको उनके चाहने वाला इस तरह से बेइज्जत करें और इसी वजह से शादी तो दूर की बात थी ऐश्वर्या ने अपना रिश्ता भी आगे बढ़ाना मुनासिब नहीं समझा/

फिर उन्होंने अपने रास्ते सलमान से अलग कर लिए जो कि सलमान के लिए बेहद कठिन था  इस तरह से ऐश्वर्या को अपनी जिंदगी से चले जाते देखना क्योंकि सलमान खान ऐश्वर्या को अपनी जान से ज्यादा प्यार करते थे/ कहते हैं कि जिससे आप ज्यादा प्यार करते हैं आप अपना गुस्सा भी सबसे ज्यादा उस पर झड़ते हैं/

सलमान खान से अलग होना ऐश्वर्या के लिए भी आसान नहीं था इसीलिए उन्होंने विवेक ओबरॉय का कंधा पकड़ा /विवेक ओबरॉय भावनाओं में बह गए और उन्होंने ऐश्वर्या के लिए सलमान खान से भारी दुश्मनी मोल ले ली/ जिसका खामियाजा आज तक विवेक ओबेरॉय भुगत रहे हैं /फिल्म इंडस्ट्री से बाहर बैठकर सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और उन छणों पर मलामत कर रहे हैं जब उन्होंने टाइगर के जबड़े में हाथ डाल दिया था/