सलमान खान को और उनके बॉडीगार्ड को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने summon issue किया.
सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने tuesday को summon issue किया, जिसमें सलमान खान को 5 अप्रैल को मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होना होगा, मामला टीवी जर्नलिस्ट से जुड़ा है.
साइकिल चलाने का बहुत शौक है सलमान खान को हम सभी जानते हैं, सलमान बांद्रा की सड़कों पर जहां पर वह पले बढ़े हैं वहां ज्यादातर रोज ही साइकिल चलाते नजर आते हैं रोड पर. यह उनकी फिटनेस में शामिल है. अपने को फिट रखने के लिए सलमान साइकिल चलाते रहते हैं और अक्सर देखा गया है कि बांद्रा से वह गोरेगांव फिल्म सिटी तक साइकिल चलाते हुए जाते हैं और साथ में उनके बॉडीगार्ड भी चलते हैं जिससे रोड पर किसी भी तरह का कोई जमावड़ा ना हो सके सलमान के आसपास.
ऐसा ही एक दिन था 24 अप्रैल 2019 का जब सलमान खान रोड पर साइकिल चलाते हुए बांद्रा से अंधेरी की तरफ जा रहे थे, तभी टीवी जर्नलिस्ट अशोक पांडे अपने कैमरामैन के साथ अंधेरी में थे और उन्होंने सलमान को रोड पर साइकिल चलाते देखा तो उनको अपने कैमरे में कैद करने के लिए उनकी तरफ बढ़े. जिसके बाद सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड की तरफ से उन्हें इंसल्ट किया गया सबके सामने.
टीवी जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में जो रिपोर्ट लिखाई थी सलमान खान के और बॉडीगार्ड के खिलाफ उसमें उन्होंने ईसी बात का जिक्र किया कि उन्हें जानबूझकर इंसल्ट किया गया, जिसके बाद डीएन नगर पुलिस स्टेशन में सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ जिसमें धारा 504 और 506 लगाई गई.
बढ़ती हुई मुश्किलें सलमान की.
कोर्ट के मामले में सलमान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है सलमान जितना दूर भागने की कोशिश करते हैं मुश्किलों से, मुश्किलें उनके सामने आकर खड़े हो जाती हैं. टीवी जर्नलिस्ट अशोक पांडे का का मामला भी कुछ ऐसा ही है. सलमान को अंदाजा नहीं था कि इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट से उनको summon आ जाएगा, बहरहाल अब 5 अप्रैल को सलमान को मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होना ही होगा और अपनी सफाई देनी पड़ेगी.
फिलहाल सलमान चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर की शूटिंग के लिए हैदराबाद में मौजूद हैं. पिछले कई दिन से सलमान इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं और अब देखना होगा कि सलमान 5 अप्रैल को कोर्ट के सामने पेश होकर अपनी सफाई में क्या कहते हैं.