Skip to content

सलमान खान जूही चावला ने साथ में नहीं की कोई फिल्म

सलमान खान जूही चावला ने साथ में कभी नहीं की कोई फिल्म. आखिर वजह क्या ?

सलमान खान और जूही चावला का फिल्मी कैरियर तकरीबन एक साथ शुरू हुआ था, कुछ ही वक़्त के फासले पर दोनों ने फिल्मों में एंट्री ली थी और दोनों ही सक्सेसफुल स्टार बन कर दुनिया के सामने आए लेकिन बड़ा सच यह है कि दोनों कभी भी lead pair में एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए. आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया.

फिल्म सलाम ए इश्क में सलमान भी थे और जूही भी थी लेकिन स्क्रीन शेयरिंग नहीं कहां जा सकता.

यह एक बड़ा इत्तेफाक है या फिर जानबूझकर ऐसा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे के साथ कोई भी फिल्म नहीं की.

सलमान को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है: जूही

अपने टीवी इंटरव्यू में जूही ने बताया था सलमान के बारे में. जूही चावला कहती हैं कि सलमान समझ के बाहर हैं, उनको समझना टेढ़ी खीर है. जूही इस बात पर हैरान होती हैं कि कभी तो सलमान कहीं मिलेंगे तो ऐसा मिलेंगे कि मानो बहुत गहरे दोस्त हो या कोई बिछड़ा हुआ साथी मिल गया हो और कभी वहीं सलमान इस तरह बिहेव करते हैं मानो वह उनको पहचानते ही नहीं.

कई बार ऐसा इत्तेफाक हुआ जब सलमान जूही के सामने पड़े हो और जूही का कहना है की उनकी तरफ देख कर अनदेखा कर दिया सलमान ने, जैसे वह जूही को पहचानते ना हो. यह रवैया जूही को काफी परेशान करता है सलमान का.

जूही हमेशा ख्वाहिश रखती हैं और रखती थी सलमान के साथ फिल्म करने की लेकिन सलमान ही कभी तैयार नहीं हुए जूही चावला के साथ फिल्म करने के लिए. वजह तो जूही को भी नहीं पता चली की आखिर सलमान उनको क्यों इग्नोर करते हैं और उनके साथ  फिल्म करने के लिए कभी क्यों नहीं तैयार हुए.

जूही चावला ने आमिर खान, शाहरुख खान दोनों के साथ बड़ी हिट फिल्में दी हैं इंडस्ट्री को. बस उनके दिल में सलमान के साथ फिल्म ना करने की कसक रह गई है जूही के .