Skip to content

Salman Khan Lord Ram

Whatsapp Image 2024 01 22 At 7.22.02 Pm

Salman Khan Lord Ram

Salman Khan Lord Ram की भूमिका निभाने वाले थे यानी कि सलमान खान बनने वाले थे भगवान राम/ सारी तैयारियां शुरू हो गई थी सलमान खान की तरफ से बल्कि उनका तो पोस्टर भी छप चुका था जिसमें वह भगवान राम का रूप धारण करे हुए थे/

भगवान राम के किरदार के लिए सलमान खान का जो पोस्टर छपा था उसमें सलमान खान को बेयर चेस्ट दिखाया गया था/ हाथ में वह धनुष बाण पकड़े हुए थे/ बाढ़ के ऊपर आग जलती हुई दिखाई दे रही थी/ इस तरह का पोस्टर बना था सलमान खान का/यह पोस्टर डिजाइन किया था सोहेल खान ने जिसमें उन्होंने बाढ़ के ऊपर आग जलती हुई दिखाई थी/

सलमान खान जीस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले थे उस फिल्म का नाम भी राम था और उसमें उनके अपोजिट थी सोनाली बेंद्रे/

Whatsapp Image 2024 01 22 At 7.22.02 Pm (1)

सोहेल खान की डेब्यू फिल्म थी राम

सलमान खान के भाई सोहेल खान जो की एक्टर बनने से पहले डायरेक्टर थे उन्होंने सलमान खान को लेकर फिल्में बनाई है लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी पहली फिल्म जिसके जरिए वह फिल्मों में कदम रख रहे थे वह थी राम /

जिसमें वह अपने भाई सलमान खान को डायरेक्ट करने वाले थे और उस फिल्म के लिए सलमान खान के साथ उन्होंने उनके अपोजिट सोनाली बेंद्रे को लिया था लेकिन फिल्म में कुछ दिक्कत आ रही थी इसलिए सोनाली बेंद्रे ने अपना डेब्यू किया था अतुल अग्निहोत्री के साथ और इधर सोनाली बेंद्रे की जगह सोहेल खान ने पूजा भट्ट को साइन कर लिया सलमान खान के अपोजिट/

उस वक्त सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच अफेयर चल रहा था और इसी के चलते हैं सोहेल खान ने पूजा भट्ट को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए साइन कर लिया था/

भगवान राम पर पर बनने वाली फिल्म जिसका नाम राम था इसमें सलमान खान राम बनने जा रहे थे उसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई थी बस फोटो शूट ही हुआ था/ किन्हीं वजह से वह फिल्म shelve कर दी गई जिसके पीछे की वजह आज तक reveal नहीं हो सकी/

फिल्मी जानकार बताते हैं कि अगर वह फिल्म बन जाती तो सलमान खान का वह किरदार अमर हो जाता है क्योंकि भगवान राम के रूप में सलमान खान काफी फिट बैठ रहे थे/