Skip to content

Salman khan should apologise rakesh tikait ने दी सलाह

salman khan rakesh tikait

Salman khan should apologise rakesh tikait ने दी सलाह| bishnoi gang सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है| गुजरात की जेल साबरमती में बंद लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दे रहा है| ऐसे में राकेश टिकैत ने सलमान खान के लिए एक सलाह दी है कि वह माफी मांग ले|

राकेश टिकैत ने अपने एक वीडियो में कहा कि यह मामला एक समाज से जुड़ा हुआ है| उसकी इज्जत से जुड़ा है और सलमान खान को उस समाज से माफी मांग लेनी चाहिए और मामला खत्म कर देना चाहिए उन्हें किसी भी मंदिर में जो की बिश्नोई समाज से जुड़ा है जाकर वहां पर माफी मांग लेनी चाहिए| इससे बिश्नोई समाज की इज्जत भी रह जाएगी और सलमान खान के ऊपर खतरे के बादल भी छट जाएंगे|

सिर्फ यही नहीं बल्कि सलमान खान को rakesh tikait ने सावधान भी किया उन्होंने lawrence bishnoi के बारे में बताया कि वह एक बदमा श इंसान है कभी भी टपकवा सकता है |rakesh tikait कि इस बात में सलमान खान के लिए चिंता भी थी और चेतावनी भी| 

बाबा सिद्दीकी की मर्डर के बाद तो मामला और भी संगीन होता दिखाई दे रहा है ”Salman khan should apologise rakesh tikait ने दी सलाह”

क्योंकि बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे जो बिश्नोई गैंग ने तर्क दिया है वह यह दिया है कि वह सलमान खान की बहुत करीबी थे इसलिए मारा है लेकिन अभी तक जितनी भी छानबीन हुई है उसमें पुलिस ने इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं कि है|

सलमान खान की फिलहाल तो सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है उन्हें किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाने के लिए बहुत प्रिकॉशन लेने की बात कही गई है और सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा गया है कि सलमान कोशिश करें कि पब्लिक प्लेस को अवॉइड करें| 

जिस तरह सलमान बहुत सारे मौका पर अपने घर के बाहर अपने फैंस को हाथ दिखाने आते थे| अपने फार्महाउस पर बर्थडे पर लोगों से मिलते थे, मीडिया से मिलते थे| अब ऐसा लगता है कि वह सब मौके दोबारा नहीं आएंगे क्योंकि उन सब चीजों से उन्हें दूर रहने की हिदायत दी गई है

बहुत सारे लोग सलमान को इस बात की हिदायत दे रहे हैं कि वह बिश्नोई समाज के किसी भी मंदिर में जाकर माफी मांग ले जिससे उनके ऊपर बिश्नोई गैंग का जो खतरा है वह हट जाए लेकिन सवाल यह होता है कि अगर सलमान ऐसा कर भी लेते हैं तो क्या बिश्नोई गैंग सलमान खान को माफ कर देगा| अगर इस तरह की कोई पेशकश बिश्नोई गैंग की तरफ से आए तो बहुत मुमकिन है कि सलमान खान लोगों की हिदायत पर चल दें और बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले|

1 thought on “Salman khan should apologise rakesh tikait ने दी सलाह”

  1. Pingback: Salman khan Bulletproof car लग्जरी car ली है जिसका नंबर 2727 है

Comments are closed.