Skip to content

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान धमकी के तार जुड़े

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान धमकी के तार जुड़े मुंबई क्राइम ब्रांच की तफ्तीश जारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान धमकी के तार जुड़े मुंबई क्राइम ब्रांच की तफ्तीश जारी एक शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे|

मुंबई क्राइम ब्रांच छानबीन कर रही है सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जो धमकी भरा खत मिला था उसके ऊपर| मुंबई क्राइम ब्रांच को यकीन है कि वह जल्दी इस पूरे मामले को सुलझा लेंगे किसने और किसकी तरफ से सलीम खान को धमकी भरा खत दिया गया था इसकी पूरी हकीकत जल्द ही सामने आ जाएगी|

क्राइम ब्रांच के ऑफिसर और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संग्राम सिंह निशानदार ने थर्सडे को सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ महाकाल से पुणे में 6 घंटे तक वहां लोकल क्राइम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ की सलमान खान, सलीम खान को धमकी भरे खत के ऊपर|

पुणे पुलिस ने महाकाल को मूसावाला हत्याकांड के सिलसिले में बुधवार को अरेस्ट किया था और महाकाल नारायण गांव का रहने वाला है बताया जाता है कि महाकाल का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी है और ऐसे में उसने 2 लोगों के बारे जानकारी दी है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कहीं ना कहीं से जुड़ते हैं|

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम अब 2 लोगों को तलाश कर रही है और उन्हें शक है कि यह दो लोग जिनके बारे में महाकाल ने बताया है वह लोग सलीम खान को लेटर देने में कहीं ना कहीं इंवॉल्व है |क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह मामला एक्सटॉर्शन का भी हो सकता है| बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों के  बारे में महाकाल ने बताया है वह लोग मुंबई के ही रहने वाले हैं|

 इनकार किया था सलीम खान सलमान खान को मिले धमकी भरे खत को लेकर

सलमान खान को कभी जान से मारने की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई इनकार कर रहा है|  सलीम खान और सलमान खान को जो धमकी भरा खत मिला है उसमें उसका कोई हाथ है लेकिन फिर भी पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कहां तक लॉरेंस बिश्नोई सच बोल रहा है क्योंकि अभी तक जो जानकारी पुलिस को हाथ लगी है उसके मुताबिक सलीम खान और सलमान खान को धमकी भरे खत के पीछे के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कहीं ना कहीं जाकर जुड़े है|

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।

पिछली सुनवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया था कि पिछले पांच दिन की रिमांड में वह लॉरेंस को पलवल, सोनीपत, बहादुरगढ़ लेकर गई थी। पुलिस ने कहा था कि आर्म्स एक्ट के तहत अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए उससे और पूछताछ की आवश्यकता है।

पुलिस ने दावा किया था कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने अभी अन्य राज्यों में भी रेड की आवश्यकता बताई है।दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में पता चला है कि रंजीत, विजय और श्याम सिंह उत्तराखंड से हथियार लेकर आते हैं। विजय जो हरियाणा का है अभी पकड़ा नहीं गया है। एक टीम उतराखंड गई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक पुराने मुकदमे में लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लिया हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में तीन नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश करनी है।