सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला अपनी जिंदगी का |एक ऐसा फैसला जो हालात को देखते हुए बिल्कुल दुरुस्त कहा जा सकता है क्योंकि हाल ही में सलमान खान के करीबी दोस्त पॉलीटिशियन और बिल्डर baba siddiqui की गोली मारकर हत्या की गई और उसका जिम्मा बिश्नोई गैंग ने उठाया है|
इस बड़े हादसे के बाद सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लिया है अपनी जिंदगी में| यह फैसला उनके और उनके फैंस से जुड़ा हुआ है| प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान अब विजिटर से मुलाकात नहीं करेंगे|
बहुत सारे ऐसे occasion होते थे जहां पर सलमान खान अपने चाहने वालों से मिलते थे, विजिटर उनसे मिलने आते थे| कभी उनके घर पर या फिर कभी किसी फंक्शन में लेकिन अब सलमान ने यह फैसला लिया है कि वह किसी भी विजिटर से फिलहाल मुलाकात नहीं करेंगे|
यह फैसला सलमान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लिया है क्योंकि बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर यह ऐलान किया है कि सलमान खान के करीबायों को वह नहीं छोड़ेंगे लेकिन अभी मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, की जो बिश्नोई गैंग दावे कर रहा है कि उसी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की है वह सही है|
मुंबई पुलिस अभी भी इस मामले में छानबीन कर रही है| जब तक मुंबई पुलिस असली षड्यंत्र रचने वालों तक नहीं पहुंच जाती, तब तक वह किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर रही, की जो कुछ बिश्नोई गैंग कह रहा है वह सही है|
”सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला अपनी जिंदगी का”सलमान खान विजिटर से मुलाकात करते थे
बहुत सारे occasion ऐसे आते थे जहां पर सलमान खान आम जनता से मिला करते थे जो उनके घर पर पहुंचा करते थे और वह occasion में ईद और उनका बर्थडे भी शामिल है|
बर्थडे और ईद के मौके पर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हजारों की तादाद में उनके फैंस पहुंचते थे और सलमान खान अपने फैंस का अभिनंदन करने के लिए अपनी बालकनी में आया करते थे और बहुत देर तक वहां खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन करते थे|
अब लेकिन यह सब नहीं होगा क्योंकि जिस तरह से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां आ रही है| उसके बाद से अब सलमान खान ने प्रिकॉशन लेना शुरू कर दिया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान अब इस तरह से किसी भी विजिटर से नहीं मिलेंगे|
पनवेल के फार्म हाउस पर भी सलमान खान के सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि यहां पर सलमान खान अपना काफी वक्त गुजारते हैं| जब भी वह फ्री होते हैं तो पनवेल के फार्म हाउस पर पहुंच जाते हैं और इसी वजह से पनवेल के फार्म हाउस पर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा हो गया है|
khnn40
Comments are closed.