सलमान खान रेखा से करते थे प्यार उनके इश्क में थे दीवाने दिन रात उनके घर के चक्कर लगाते थे
सलमान खान रेखा से करते थे प्यार उनके इश्क में थे दीवाने दिन रात उनके घर के चक्कर लगाते थे उनका पीछा करते थे अब तक ना जाने कितनी ही एक्ट्रेस के साथ सलमान खान के अफेयर के चर्चे सुने जा चुके हैं और हर कोई लड़की सलमान खान के सपने देखती है उनसे शादी करने के|salman khan अपनी जिंदगी में सबसे पहले दिल लगा बैठे थे रेखा से|
एक्ट्रेस रेखा जोकि उनसे उम्र में कुछ साल बड़ी है उन्हीं के साथ दिल लगा बैठे थे सलमान खान |उनका पीछा किया करते थे उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते थे |उनके घर के भी चक्कर लगाते थे उनकी एक झलक के लिए|
शादी करना चाहते थे रेखा से
सलमान खान की शादी तो एक मिस्ट्री बनी हुई है| एक बड़ा सवाल है कि वह कब शादी करेंगे अब करेंगे भी कि नहीं करेंगे लेकिन एक वक्त था जब सलमान खान रेखा के प्यार में दीवाने थे और उनसे शादी करना चाहते थे उन्होंने अपनी यह ख्वाहिश अपने माता-पिता को भी बताई थी कि वह रेखा से शादी करना चाहेंगे लेकिन बीच में उम्र का फासला आ गया दोनों के बीच|
रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि सलमान खान उनसे शादी करना चाहते थे उनके प्यार में दीवाने थे उनका पीछा किया करते थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सब हरकतें सलमान खान की किस उम्र में थी|
जिस उम्र में बच्चे ठीक से पेंट भी नहीं पहन सकते थे उस उम्र में सलमान खान ने रेखा से दिल लगा दिया था| रेखा बताती हैं कि सलमान खान की उम्र उस वक्त 7 से 8 साल थी और जब वह बैंडस्टैंड पर walk किया करती थी उस वक्त सलमान साइकिल से उनके पीछे-पीछे चला करते थे|
उनका पीछा करते थे साइकिल से यही नहीं उस वक्त सलमान खान ने अपने माता-पिता सलीम खान और सलमा खान से कहा था कि जब वह बड़े हो जाएंगे तो वह रेखा से शादी करेंगे लेकिन अब अब यह बात और यह सच्चाई सुनने के बाद सलमान खान बेहद शर्मिंदा हो जाते हैं रेखा के सामने उन्होंने एक इवेंट पर रेखा से इस बात को छुपाने के लिए कहा लेकिन रेखा ने उनका यह पुराना राज सबके सामने खोल दिया| कहते हैं कि लालने के पांव पालने में पता चल जाते हैं सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही था|
यह भी एक इत्तेफाकहै कि सलमान खान ने जब अपना फिल्मी करियर शुरू किया तो उनकी पहली फिल्म रेखा के साथी बीवी हो तो ऐसी थी जिसमें सलमान खान का छोटा सा किरदार था|
वह एक ऐसा किरदार था जिसको बहुत सारे एक्टर्स ने मना कर दिया था और फिल्म के प्रड्यूसर ने तय कर लिया था कि आज उनके ऑफिस में जो लड़का पहले आएगा तो उस लड़के को रोल ऑफर कर देंगे |इत्तेफाक से सलमान खान सुबह-सुबह बीवी हो तो ऐसी के producer के ऑफिस पहुंच गए और उन्हें वह रोल offer हो गया|
उस वक्त तो सलमान खान बहुत खुश हुए उस रोल को पार करो लेकिन जब वह फिल्म रिलीज हुई तो सलमान खान ही उस फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ मांग रहे थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनका कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाए लेकिन इसके विपरीत हुआ वह film काफी हिट हुई लेकिन सलमान की जिंदगी में एक बड़ा स्टार बनना लिखा था तो उनको कोई रोक नहीं सका|