Skip to content

Salman khan Bulletproof car मैं सफर करेंगे

Salman khan Bulletproof car

Salman khan Bulletproof car मैं सफर करेंगे| जिस तरह से लगातार सलमान खान को धमकियां मिल रही है जान से मारने की और bishnoi gang जिस तरह से सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है, उसको देखते हुए तमाम तरह के प्रिकॉशन दिए जा रहे हैं सरकार की तरफ से भी और सलमान खान की तरफ से भी|

देखा जाए तो सलमान खान की सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है| वहीं पर सलमान खान भी इस बात के लिए काफी अलर्ट है कि अपने को हर तरह से safe रखें, इसलिए सलमान खान ने नई bulletproof car ली है

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ने नई व्हाइट कलर की लग्जरी कर ली है जिसका number 2727 है और सलमान खान की दूसरी कारों का भी नंबर 2727 ही है| नई car की नेम प्लेट के साथ नींबू मिर्ची भी लटके हुए देखा गया| जो की एक शगुन माना जाता है बुरी नजर से बचने का|

bulletproof car आमतौर पर जल्दी कोई इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि किसी को जरूरत ही नहीं पड़ती है लेकिन सलमान खान को bulletproof car की जरूरत है और खासतौर से जब से बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा है| बात और भी ज्यादा गंभीर हो गई जब baba siddiqui को सड़क पर गोली मार दी गई| उसके बाद से तो सलमान खान की सिक्योरिटी में कोई कमी नहीं की जा रही|

क्या होती है बुलेट प्रूफ कार”Salman khan Bulletproof car मैं सफर करेंगे”

बुलेट प्रूफ कार वह कार होती है जिन पर किसी भी तरह की कोई भी बुलेट असर नहीं करती| उसके शीशे और इसकी पूरी बॉडी इस तरह से डिजाइन की जाती है कि यह ना तो टूट सकते हैं और ना ही इनको कोई चीज भेद सकती है| कोई अगर इस तरह की car पर गोली  या फिर किसी और से हमला करने की कोशिश करता है तो सारे हमले नकामयाब हो जाते हैं क्योंकि उसके शीशे और बॉडी इतनी मजबूत होते हैं कि अंदर बैठने वालों को खरोच भी नहीं आती|

सलमान खान ने पिछले तकरीबन 2 सालों से bulletproof car में ही चलना शुरू किया है| बताया जाता है कि पिछले साल सलमान खान ने बुलेट प्रूफ कर दुबई से इंपोर्ट कराई थी जिसकी कीमत करीब दो करोड रुपए बताई जा रही है|

यानी की सलमान खान के पास अब तकरीबन तीन ऐसी कर है जो बुलेट प्रूफ है और सलमान खान कहीं भी आते जाते हैं तो बुलेट प्रूफ कार में ही सफर करते हैं और देखा जाए तो आज के हालात में इतना प्रिकॉशन लेना सलमान खान के लिए जरूरी भी है|

1 thought on “Salman khan Bulletproof car मैं सफर करेंगे”

  1. Pingback: Salman khan should apologise - rakesh tikait ने दी सलाह

Comments are closed.