Skip to content

Salman घर में नौकरों की तरह रहते हैं

Salman घर में नौकरों की तरह रहते हैं शोएब अख्तर ने सलमान खान के लिए बहुत बड़ी बात कही

Salman घर में नौकरों की तरह रहते हैं शोएब अख्तर ने सलमान खान के लिए बहुत बड़ी बात कही/जो बात किसी को भी खासतौर से सलमान खान के चाहने वालों को यह सुनकर गुस्सा आ सकता है /शोएब अख्तर ने आखिर ऐसा क्यों कहा कि सलमान खान घर में नौकरों कि तरह रहते हैं/

दरअसल शोएब अख्तर ने सलमान खान के लिए इतनी बड़ी बात किसी खुन्नस में नहीं कहीं बल्कि वह तो सलमान खान की तारीफों के पुल बांध रहे थे पाकिस्तान में बैठकर जिसको पूरा पाकिस्तान सुन रहा था/ वह देख रहा था कि किस तरह से शोएब अख्तर मेगास्टार देश की धड़कन कहे जाने वाले सलमान खान के बारे में कह रहे हैं कि सलमान खान घर में नौकरों की तरह रहते हैं/

सलमान का नौकरों की तरह घर में रहने का मतलब था शोएब अख्तर का कि वह घर में अपने मां बाप के सामने नौकरों की तरह रहते हैं/ उनकी हर वक्त जी हुजूरी किया करते हैं /शोएब अख्तर ने अपनी आंखों देखा हाल पाकिस्तान में 1 चैनल पर बयान किया /जहां पर उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा कि सलमान खान किस तरह से अपने मां बाप के सामने अदब और लिहाज के साथ सर झुका कर हाथ बांधकर खड़े रहते हैं/ उनको देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वह इतने बड़े स्टार् हैं /दुनिया उनकी दीवानी है उनकी एक झलक पाने के लिए पूरी दुनिया दिन रात एक कर देती है और यह शख्स अपने घर में अपने मां बाप के सामने सिर्फ एक तमीज दार और हुकुम बजा लाने वाला सीधा-साधा सा लड़का है /

शोएब अख्तर ने जो भी कहा वह पूरी तरह से सत्य है

सलमान खान के नियम मशहूर है कि वह अपने पिता सलीम खान के सामने अपनी मां सलमा खान के सामने कभी भी ऊंची आवाज में बात नहीं करते /जिस तरह से वह बचपन में अपने पिता से डरा करते थे आज भी उनके ऊपर पिता का वही जोर जारी है/ वह खुद कभी नहीं समझते कि वह इतने बड़े स्टार है क्योंकि सलमान का मानना है कि यह सब ऊपर वाले का दिया हुआ है और न जाने कब यह सब चीजें उनसे छीन ले इसलिए वह कभी भी नहीं इतरते अपने स्टारडम पर/

शोएब अख्तर और सलमान खान रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं शोएब जब भी पाकिस्तान से हिंदुस्तान आते हैं तो सलमान खान के घर जरूर जाते हैं /एक बार तो सब ने देखा कीबैंड स्टैंड पर यानी कि सलमान के घर के बाहर दोनों ने हंड्रेड मीटर की रेस लगा ली और वहां मौजूद लोगों के लिए यह यादगार क्षण था जहां पर सलमान खान और शोएब अख्तर सड़क पर दौड़ रहे थे/