Skip to content

सलमान खान फिल्म फ्लॉप की दुआ करते रहे

सलमान खान फिल्म फ्लॉप की दुआ करते रहे आखिर क्या वजह रही कि सलमान ने फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ मांगी

सलमान खान फिल्म फ्लॉप की दुआ करते रहे क्या वजह रही कि सलमान ने फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ मांगी भला कौन अपनी फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ करता है लेकिन सलमान ने अपनी फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ मांगी थी उन्होंने दुआ की थी कि फिल्म ना चले फ्लॉप हो जाए और कोई इसको देखने ना जाए|

आइफा में सलमान खान ने  इस बात को बोला कि वह चाहते थे कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाए कोई ना देखने जाए लेकिन ऐसा ना हुआ फिल्म फ्लॉप नहीं हुई बल्कि 100 दिन तक पिक्चर हॉल में लगी रही इस बात को लेकर सलमान काफी दुखी थे|

दरअसल सलमान खान अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी की बात कर रहे थे जो उनके करियर की सबसे पहली फिल्म थी और इस फिल्म को करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका कैरियर हाशिए पर आ जाएगा|

बहुत से लोगों ने ठुकराया था वह रोल

फिल्म बीवी हो तो ऐसी मे salman khan ने जो रोल किया था उस रोल को करने से बहुत सारे लोगों ने मना कर दिया था |बहुत सारे ऐसे लोग थे जिनको यह रोल ऑफर हुआ था जो Vखान ने किया था उसको लोगों ने करने से साफ इनकार कर दिया था|

salman khan बताते हैं कि फिल्म केप्रोड्यूसर का मानना था कि ऑफिस में जो पहला लड़का आएगा उसी को यह रोल ऑफर कर देंगे| इत्तेफाक से सलमान प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंच गए और प्रोड्यूसर ने वह रोल जिसको बहुत से लोगों ने मना कर दिया था करने से सलमान को दे दिया और सलमान ने उस रोल को एक्सेप्ट कर लिया|

रोल को एक्सेप्ट कर लिया था लेकिन फिल्म की शूटिंग जब कंप्लीट हो गई तब सलमान को एहसास हुआ कि जिस रोल को उन्होंने किया है उससे तो उनका कैरियर बर्बाद हो जाएगा क्योंकि उस रोल को करने के बाद उन्हें कोई भी main lead मैं नहीं लेगा और इसी वजह से सलमान

फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ कर रहे थे फिल्म फ्लॉप हो जाए कोई जाकर ना देखें जिससे उनको अपने करियर को सेव करने में आसानी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई 100 दिन थिएटर में कंप्लीट किए थे उस फिल्म ने|

अपने कैरियर में बीवी हो तो ऐसी फिल्म को एक बड़ी  भूल मानते हैं सलमान खान

उनका मानना है कि उनकी किस्मत अच्छी थी जो उन्हें मैंने प्यार किया मिल गई |जिसने उन्हें रातोंरात देश की धड़कन बना दिया लेकिन मैंने प्यार किया करने के बाद भी उन्हें 6 महीने तक कोई काम नहीं मिला था|

यानी कि इतनी बड़ी हिट देने के बाद भी सलमान के पास कोई दूसरी फिल्म का ऑफर नहीं था बड़ी मुश्किल से एक ऑफर आया भी था तो उसमें तीन हीरो थे और सलमान का रोल सबसे कच्चा था उस फिल्म में जिसके लिए सलमान ने मना कर दिया था उस फिल्म को करने से|