sameer wankhede की मुश्किलें बढ़ती हुई ED ने कसा शिकंजा
sameer wankhede की मुश्किलें बढ़ती हुई ED ने कसा शिकंजा /NCB मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है एक बार फिर समीर वानखेड़े मुश्किलों में घीरे नजर आ रहे हैं/
समीर वानखेड़े जो NCB मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर हुआ करते थे उनके ऊपर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था लेकिन अब इस मामले को ED ने takeover कर लिया है/
बताया जा रहा है कि ईडी ने जो मामला सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था उसको टेकओवर किया है और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत इस मामले में तफतिश शुरू हुई है/
सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नई तफतिश इस मामले में शुरू हुई है और इसमें जल्दी IRS अधिकारी रह चुके समीर वानखेड़े के साथ-साथ कई अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी/
सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया था पहले और उस पर अभी छानबीन चल ही रही थी लेकिन इस बीच ED ने सीबीआई से पूरा मामला टेकओवर कर लिया है और मामला ECIR से जुड़ा है/
आर्यन खान ड्रग्स मामले में समीर वानखेडे का नाम सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आया
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले को लेकर समीर वानखेडे का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया जब उन्होंने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था/
आर्यन खान तकरीबन 28 दिन तक जेल में रहे थे और पूरे मामले की तफतिश उस वक्त NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर के रूप में समीर वानखेड़े कर रहे थे और उन्होंने ही आर्यन खान को अलग-अलग अंदाज में जेल से निकलने नहीं दिया था/ लगातार उनसे पूछताछ करने के मामले में उन्की बेल नहीं होने दे रहे थे/
बाद में लेकिन आर्यन खान पर कोई भी आरोप साबित नहीं हो सका /ना तो जब वह पकड़े गए थे उस वक्त उन्होंने कोई ड्रग्स अपने पास रखी हुई थी /ना ही उन्होंने कोई ड्रग्स ली हुई थी/ बिना किसी आधार के ही आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था और मामला शाहरुख खान से पैसा वसूली तक पहुंच चुका था/
बाद में आर्यन खान को ड्रग्स मामले में बेल मिल गई थी लेकिन मामला इतना हाई प्रोफाइल हो चुका था की समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई और वह जांच के रडार पर आ गए और उसी के बाद से समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम नहीं हो रही है बल्कि दिन प्रतिदिन उनकी मुश्किलों में इजाफा होता जा रहा है/