अपनी मर्जी से रिटायर होना चाहती थी| सानिया मिर्जा ने दिया संदेश सभी वर्किंग मदर्स को
अपनी मर्जी से रिटायर होना चाहती थी| सानिया मिर्जा ने दिया संदेश सभी वर्किंग मदर्स को|हिंदुस्तान की हिस्ट्री में टेनिस का जब नाम आएगा तो sania mirza का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा जिन्होंने देश का मान सम्मान विदेशों में बढ़ाया है |सानिया मिर्जा ने हाल ही में ग्रैंड स्लैम जीता उन्होंने रोहन बोपन्ना के साथ मिक्स डबल में runners-up का खिताब अपने नाम किया और अब जल्द ही रिटायर होने जा रही हैं |
दुबई में वह अपने करियर का आखिरी गेम खेलने कोर्ट में उतरेंगी| रिटायरमेंट तो हर प्लेयर को लेना पड़ता है लेकिन सानिया मिर्जा का ख्वाब था कि वह जब रिटायर हो तो वह अपने करियर के पीक पर हो और उनका यह ख्वाब पूरा होने जा रहा है क्योंकि सानिया मिर्जा अपने कैरियर के पीक पर रिटायर होने जा रही हैं| वह हमेशा चाहती थी कि जब वह टेनिस कोर्ट छोड़े तो उस हालत में ना छोड़े कि लोग उन्हें रिटायरमेंट का हवाला दे रहे हो |उनका परफॉर्मेंस खराब चल रहा हो बल्कि वह चाहती थी कि जब वह अपने कैरियर के शबाब पर हो तब वह टेनिस कोर्ट को अलविदा कहें|
टेनिस कोर्ट में रो पड़ी थी
हाल ही में सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रही थी और खेल के बाद वह अपनी इमोशंस को रोक ना सकी और कोर्ट में ही जारो कतार रोने लगी |अपने इमोशंस को शब्दों में बयान नहीं कर सकती थी इसलिए उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा कि उनका बेटा उन्हें ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलता हुआ देख रहा होगा| सानिया मिर्जा का बेटा Izhaan अभी तकरीबन 4 साल का है और उसके सामने सानिया मिर्जा ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए यादगार गेम खेला|
ग्रैंड स्लैम खेलने के वक्त ही उन्होंने तय कर दिया था अब वह टेनिस को अलविदा कह देंगी और इससे अच्छा मौका क्या हो सकता था कि वह ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थी |पूरी दुनिया उनको देख रही थी |उनका बेटा भी उनके पास था और यहां पर उनका वह सपना भी पूरा हो रहा था की जब उनका खेल शीर्ष पर हो तब वह टेनिस को अलविदा कहें|
एक मिसाल बनकर सामने आई
सानिया मिर्जा ने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था जब उन्होंने टेनिस की शुरुआत की तो इंडिया में कोई भी ऐसी टेनिस प्लेयर नहीं थी जिसको अपना आइडियल मानती |उस वक्त स्टैफी ग्राफ अपने उरूज पर थी ऐसे में वह स्टैफी ग्राफ को फॉलो करना शुरू कर दिया| सानिया मिर्जाने वर्किंग वूमंस खासतौर से जो मां भी हैं उनके लिए एक बड़ा एग्जांपल सेट किया है|
जहां उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद भी सब कुछ किया जा सकता है| अपने कैरियर में सक्सेस हुआ जा सकता है| उसके लिए कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि अब मां बन गए तो कैरियर खत्म हो गया बल्कि मां बनने के बाद तो और भी इंस्पिरेशंस मिलती है| अपने बच्चों के लिए example सेट करने का मौका मिलता है और ऐसे ही कुछ किया सानिया मिर्जा ने भी उन्होंने मां बनने के बाद कुछ समय के लिए टेनिस से ब्रेक लिया और फिर वह वापस आ गई टेनिस कोर्ट में जहां पर उन्होंने अपनी कामयाबी के झंडे दोबारा से गाड़ दिए|