Skip to content

सारा अली खान पिता सैफ के साथ निकली छोटे कपड़ों में

सारा अली खान पिता सैफ के साथ निकली छोटे कपड़ों में सोशल मीडिया पर होने लगी ट्रोल 

सारा अली खान पिता सैफ के साथ निकली छोटे कपड़ों में सोशल मीडिया पर होने लगी ट्रोल यूजर्स ने कमैंट्स की झड़ी लगा दी

एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने पिता के साथ छोटे कपड़ों में नजर आई जिसके बाद जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया|

बांद्रा में सारा अली खान अपने पिता के साथ पहुंची थी वहां पर पपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे और जैसे ही सारा अली खान और सैफ अली खान की वीडियो सामने आई सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर भड़कने धड़कने लगे सारा अली खान पर|

सारा अली खान ने हॉट पैंट पहन रखी थी डीप नेक का छोटा सा टॉप पहन रखा था| जिसमें से उनकी नेवल नजर आ रही थी और डीप नेक होने के चलते काफी कुछ रिवील हो रहा था |पिता सैफ अली खान साथ में थे ऐसे में इस तरह कपड़े पहनकर पिता के साथ निकलने पर सोशल मीडिया पर तारीफ मिलने के  बजाएं सारा को तीखे बाणों का सामना करना पड़ रहा है|

यूजर्स ने लिखा शर्म नहीं आती पिता के साथ इस हाल में निकली हो |एक और यूजर ने लिखा कुछ तो शर्म करती ढंग के कपड़े पहन लेती पिता के सामने| एक और यूजर ने लिखा शर्म बेच खाई क्या या अपने को अभी भी छोटी बच्ची समझती हो|

इस तरह के तमाम कमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें यूजर्स अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं सारा अली खान के लिए|

अपने कपड़ों को लेकर पहले भी तीखे बाण झेल चुकी हैं

यह पहला मौका नहीं था  सारा अली खान के लिए जब उन्हें यूजर्स ने ट्रोल किया हो उनके कपड़ों को लेकर| इससे पहले भी जब उनकी और उनके भाई इब्राहिम अली खान की विदेश में वेकेशन के दौरान तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें सारा खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ बिकिनी पहनकर समुद्र किनारे पोज देती नजर आई थी उस वक्त भी सोशल मीडिया पर सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया गया था उनके से इस तरह से भाई के साथ पोज देने पर|

फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान ने अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था उस फिल्म में भी उनके इंटिमेट और किसिंग सीन थे सुशांत सिंह राजपूत के साथ |उसके अलावा लव आजकल में भी काफी बोल्ड करैक्टर और बोल्ड सींस दिए थे sara ali khan ने कार्तिक आर्यन के साथ|