Sara Ali Khan ने अमृता सिंह को डांटा आखिर क्यों डांटा
Sara Ali Khan ने अमृता सिंह को डांटा आखिर क्यों डांटा वह भी बेटी होते हुए अपनी मां को डांटा जिसको सुनने के बाद लोगों ने कहा घोर कलयुग आ गया है/ कलयुग में ही यह सब होना है /यहां पर बच्चे अपने मां बाप की कदर नहीं करेंगे/
अमृता सिंह और सारा अली खान यू तो मां बेटी है लेकिन दोनों में बेहद दोस्ती है/ दोस्ती भी ऐसी की इनको देखने के बाद यह कहना मुश्किल होता है कि यह दोनों मां बेटी है/ किसी गहरे दोस्त से कम नहीं लगते हैं दोनों लेकिन सच्चाई तो यही है कि सारा अली खान बेटी है और अमृता सिंह मां है/
सारा ने अपनी मां को सबके सामने डांटा वहां पर विकी कौशल भी मौजूद थे और वह काफी दंग रह गए जब उन्होंने सुना कि सारा अली खान अपनी मां अमृता मैम को डांट रही हैं/ फोन रखने के बाद विकी कौशल से रहा नहीं किया तो उन्होंने सारा से पूछ लिया कि क्या माजरा है आखिर तुम अपनी मां को क्यों डांट रही थी/
विकी कौशल भी हैरान थे कि भला कोई अपनी मां से इस तरह कैसे बात कर सकता है लेकिन ऐसे ही हुआ कि सारा ने अमृता सिंह को अच्छा खासा लेक्चर पिला दिया फोन पर/
सारा अली खान कंजूस है क्या
आपको बताएंगे तो आपको हैरत होगी कि सारा अली खान ने अमृता सिंह को सिर्फ ₹1600 के लिए डाटा था/ है ना सोचने वाली बात कि आखिर इतने अमीर होने के बाद भी सिर्फ 1600 रुपए के पीछे सारा ने अमृता सिंह को डांट दिया/
मामला यह है कि अमृता सिंह ने सारा अली खान के लिए टॉवल खरीदा /टॉवल की कीमत ₹1600 थी और यह बात जैसे ही अमृता सिंह ने सारा अली खान को बताइ बस सारा का मूड खराब हो गया कि आखिर इतनी महंगी तोलिया लाने की क्या जरूरत थी/
अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर Sara Ali Khanके लिए ₹1600 बहुत होते हैं लेकिन यहां पर 1600 की बात नहीं बल्कि उसके पीछे सारा अली खान का तर्क यह था की उन्हें वैनिटी वैन में 2से3 साफ तोलिया वैसे भी फ्री में मिल जाती है तो फिर ऐसे में 1600 की तोलिया लाने की क्या जरूरत थी मां को/
कुछ लोग कहेंगे कि सारा अली खान कंजूस है और कुछ कहेंगे की फजूल खर्ची करने में वह विश्वास नहीं रखती/