सारा अली खान का बदल गया क्रश विजय देवराकोंडा पर आया सारा का दिल
सारा अली खान का बदल गया क्रश विजय देवराकोंडा पर आया सारा का दिल कभी कार्तिक आर्यन के लिए धड़कता था
वक्त और हालात के हिसाब से सारा अली खान का क्रश बदलता है आज की तारीख में विजय देवराकोंडा पर sara ali khan का क्रश है उन्हीं के साथ वह डेट पर जाना चाहती हैं करण जौहर के शो पर sara ali khan ने अपने दिल की बात कही थी|
विजय देवराकोंडा की फिल्म Liger आने वाली है और इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च होते ही हिंदी बेल्ट में उनका क्रेज बहुत बढ़ गया है |साउथ में वह पहले ही अपने कदम जमा चुके हैं|
सारा का क्रश विजय देवराकोंडा पर है उन्होंने करण जौहर के शो पर विजय के साथ डेट पर जाने की अपनी ख्वाहिश जताई थी लेकिन कभी यही क्रश सारा ने कार्तिक आर्यन के लिए भी जताया था|
जिस पर क्रश था उसी का मजाक उड़ाया
कार्तिक आर्यन का इशारो इशारो में मजाक उड़ाती नजम आज नजर आई सारा करण के शो पर| जब करण ने एक्स का जिक्र किया तो उन्होंने हंसते हुए एक्स के बारे में सभी का एक्स कहते हुए कार्तिक की हंसी उड़ाई| सभी का एक्स का मतलब था करण जौहर से भी क्योंकि करण जौहर की फिल्म कार्तिक आर्यन कर रहे थे जोकि बीच में ही छोड़ दी थी कार्तिक ने या छुड़वा दी गई थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन उसके बादसे कार्तिक और करण के रास्ते अलग हो गए |कार्तिका, करण जौहर के लिए एक्स बन चुके हैं और इसी एक्स का जिक्र सारा ने किया था जिस पर करण जौहर, जानवी कपूर सब हंस पड़े थे|
जब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल आई थी उससे पहले करण के शो पर sara ने कार्तिक के लिए अपने प्यार का इजहार किया था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे और उसी के बाद से कार्तिक आर्यन भी लाइमलाइट में आए थे लेकिन अब वक्त ,महीना और साल सब बदल चुका है और ऐसे में कार्तिक के लिए सारा की फीलिंग भी बदल चुकी है|
ivermectin over the counter stromectol over the counter uk
Comments are closed.