Skip to content

नहीं रहे सतीश कौशिक 65 साल की उम्र में heart attack

नहीं रहे सतीश कौशिक 65 साल की उम्र में heart attack से हुआ निधन|

नहीं रहे सतीश कौशिक 65 साल की उम्र में heart attack से हुआ निधन||जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी जानकारी| दुख जताते हुए बहुत ही इमोशनल ट्वीट किया अनुपम खेर ने satish kaushik के लिए लिखा मौत अंतिम सच है लेकिन यह खबर अपने मुंह से अपने दोस्त के लिए लिखेंगे और कहेंगे ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा था|

सतीश कौशिक का निधन बृहस्पतिवार यानी कि thursday को अर्ली मॉर्निंग हार्टअटैक पढ़ने से हुआ |बताया जा रहा है की heart attack काफी massive था जिसे बर्दाश्त ना कर सके सतीश कौशिक| होली सेलिब्रेशन के लिए सतीश कौशिक दिल्ली गए हुए थे उन्हें वहां पर uneasy ness लगी तो उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया|

जहां पर डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी आखिरी सांस फोर्टिस हॉस्पिटल में ली |जिसके बाद उनकी बॉडी को दीनदयाल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया |पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें मुंबई लाया जाएगा तकरीबन 3:00 बजे के आसपास |उसके बाद ही उनकी लास्ट राइट्स के बारे में डिसाइड किया जाएगा |

मात्र 40 घंटे पहले होली सेलिब्रेट कर रहे थे mumbai में 

जुहू पर जावेद अख्तर और शबाना आज़मी की होली पार्टी में तमाम फिल्मी सितारे पहुंचे थे और वहां पर सतीश कौशिक भी नजर आए थे| बेहद खुश जैसे कि वो हमेशा रहते थे वैसे ही दिखाई दिए| लाइट ऑरेंज कलर की टीशर्ट| ब्लू शूज और ब्लैक गोगल्स लगाए सतीश कौशिक हर किसी को हैप्पी होली कहते हुए नजर आ रहे थे |कई फैंस बाहर खड़े थे उनसे भी वह मिले उन्हें भी हैप्पी होली विश किया और फिर जावेद अख्तर की होली पार्टी में शामिल होने उनके बंगलों में चले गए|

satish kaushik का जन्म हरियाणा में हुआ था और उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की| बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया |उसके बाद मुंबई आ गए यहां पर उन्होंने काफी struggle देखा बाद में उन्हें शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का रोल मिला जिसने उन्हें अमर बना दिया |सतीश कौशिक का दूसरा नाम कैलेंडर रख दिया गया |अगर कोई कैलेंडर का जिक्र करे तो सतीश कौशिक का चेहरा अपने आप जहन में आ जाता |

satish kaushik फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते रहे और लोगों के दिलों में बड़ी जगह बनाते रहे |अपनी कॉमेडी के जरिए उन्हें दो बार filmfare award भी मिला |

तेरे नाम जैसी हिट फिल्म का डायरेक्शन किया जिसमें सलमान खान और भूमिका चावला मेन लीड में थे |सतीश कौशिक ने एक्टर डायरेक्शन प्रोड्यूसर राइटर हर तरह से अपने को साबित किया |

कंगना राणावत की डायरेक्ट की हुईfilm  इमरजेंसी जिसकी शूटिंग अभी चल रही है उसमें भी सतीश कौशिक एक अहम किरदार निभा रहे  थे लेकिन फिल्म कंप्लीट होती  उससे पहले ही सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया इस बात को लेकर कंगना राणावत भी बेहद सदमे में है|