Skip to content

स्क्रीनप्ले राइटर शकील अंसारी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया

मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर शकील अंसारी का 84 साल की उम्र में हुआ निधन..

मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर शकील अंसारी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया ..शकील अंसारी ने अपनी आखिरी सांस कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल जो कि मुंबई के अंधेरी इलाके में है वहां पर ली..

शफीक अंसारी बी आर चोपड़ा की मशहूर फिल्म बागबान  जो 2003 में रिलीज हुई थी उसका स्क्रीनप्ले लिखा था, जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान ,महिमा चौधरी, परेश रावल अहम भूमिका में थे इस फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले शफीक अंसारी ने लिखे थे जो काफी दिल को छूने वाले थे.. आज भी लोग बागबान को देखकर उसके डायलॉग को सुनकर रोने लगते हैं..शफीक अंसारी के लिखे हुए डायलॉग को अमिताभ बच्चन इस फिल्म में बोलते बोलते असलियत में रो पड़े थे.. यह खासियत थी शफीक अंसारी की राइटिंग में..

1974 में शफीक अंसारी ने अपना करियर शुरू किया था..

1974 में शफीक अंसारी ने अपना करियर शुरू करते हुए पहली फिल्म की थी धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की, इसका नाम था दोस्त.. उसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दिल का हीरा का स्क्रीनप्ले भी शफीक अंसारी ने लिखा था..शफीक अंसारी ने दिलीप कुमार गोविंदा और माधुरी दीक्षित की फिल्म इज्जतदार का स्क्रीनप्ले लिखा था.. प्यार हुआ चोरी चोरी भी शफीक अंसारी की ही कलम की देन थी..शफीक अंसारी ने बहुत सारी फिल्मों में स्क्रीनप्ले लिखा बाद में बी आर चोपड़ा के साथ शफीक अंसारी जुड़ गए. उनके प्रोडक्शन हाउस में बतौर डायलॉग राइटर जुड़ गए.. बी आर चोपड़ा बैनर का मशहूर सीरियल ”औरत” जो कि दूरदर्शन पर आता था उसमें भी शफीक अंसारी डायलॉग लिखा करते थे..

काफी समय से बीमार चल रहे थे शफीक अंसारी..

काफी समय से बीमार चल रहे थे शफीक अंसारी ..उम्र 84 साल हो चुकी थी और उसी के चलते काफी बीमारियां उनको घेरे हुए थी.. उनको heart की भी प्रॉब्लम थी.. सफीक अंसारी अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए ..शफीक अंसारी को ओशिवारा कब्रिस्तान में बुधवार को ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा