उर्फी जावेद को देखकर बड़े मियां हुए दीवाने मोबाइल में कैद करने की करने लगे ज़िद
उर्फी जावेद को देखकर बड़े मियां हुए दीवाने मोबाइल में कैद करने की करने लगे ज़िद. यूजर्स ने बोला बड़े मियां दीवाने ऐसे ना बनो..
हमेशा ही कुछ ऐसी ड्रेस पहनती हैं उर्फी जावेद जो अपने आप ही सबका ध्यान आकर्षित कर लेती हैं.. एक बार फिर एयरपोर्ट पर ऊर्फी जावेद नजर आई ऐसी ड्रेस में जिसको देखकर लोग कहने लगे कुछ तो शर्म करो.
नीली प्रिंटेड साड़ी और उस पर बिना ब्लाउज के सिर्फ ब्रा पहनकर घर से निकली उर्फी और पहुंची एयरपोर्ट पपराजी वहां पर पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे.. सभी जानते थे कि उर्फी कुछ तो ऐसा पहनकर आएंगी कि फिर से सुर्खियां बटोरेगी और कुछ ऐसा ही था..
ऊर्फी जावेद नहीं Low Waist साड़ी बांध रखी थी और बार-बार अपनी साड़ी सही कर रही थी.. साड़ी के ऊपर ब्लाउज के बजाय ब्रा पहन रखा था सिर्फ, साइड मांग के साथ टाइट हेयरस्टाइल बना हुआ था कुल मिलाकर बहुत खूबसूरत लग रही थी उर्फी.
एयरपोर्ट पर कई लोग urfi के साथ फोटो खिंचाने लगे उसी में एक बड़े मियां भी बेचैन हो गए उर्फी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए.. कभी इधर जाते, तो कभी उधर जाते ,कभी लाइट सही नहीं मिलती लेकिन उर्फी ने भी बिना नाज नखरे के बड़े मियां के साथ आराम से खड़े होकर फोटो खिंचवाई.. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बड़े मियां को देख कर दिखा बड़े मियां दीवाने ऐसे न बनो.
उर्फी जावेद का CANNES ना जाने का छलका दर्द
इस साल 19 मई को CANNES फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से तमाम सितारे रेड कारपेट पर उतरेंगे, जिनमें अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी, शेखर कपूर, पूजा हेगड़े जैसे तमाम नाम शामिल हैं लेकिन अक्षय कुमार को कोविड-की वजह से इस बार मिस करना पड़ेगा ..अक्षय ने खुद tweet करके यह जानकारी दी कि उन्हें कोविड-19 हो गया है जिसकी वजह से वह नहीं जा पाएंगे CANNES में ..
किसी ने एयरपोर्ट पर urfi से पूछ लिया कि CANNES में नहीं जा रही इस बात पर urfi का दर्द छलक गया उन्होंने बड़े बुझे मन से कहा कि उन्हें कोई इवेंट्स पर यहां नहीं बुलाता तो भला CANNES में कौन बुलाएगा..
सोशल मीडिया पर भले ही उर्फी जावेद हर वक्त छाई रहती हो लेकिन यह भी सच है कि उन्हें बॉलीवुड की पार्टी में कोई इनवाइट नहीं करता, वजह तो किसी को नहीं पता लेकिन सच्चाई यही है की ऊर्फी जावेद को पार्टीज में या इवेंट्स पर इनविटेशन नहीं मिलता और यह बात उन्होंने खुद अपने मुंह से कह दे दी..