Skip to content

शबाना आजमी ट्वीट के जरिए कंगना राणावत पर किया पलटवार

शबाना आजमी ट्वीट के जरिए कंगना राणावत पर किया पलटवार. कंगना के सोशल मीडिया मैसेज को शेयर करके दिया जवाब.

शबाना आज़मी ट्वीट के जरिए कंगना राणावत पर पलटवार करते हुए कंगना के सोशल मीडिया मैसेज को शेयर करके दिया जवाब जिसमें उन्होंने लिखा अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें अफगानिस्तान थियोक्रेटिक स्टेटहै और जहां तक मैंने आखिरी बार चेक किया था तो इंडिया सेक्यूलर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक है.

यह ट्वीट शबाना आजमी ने कंगना राणावत को जवाब देते हुए लिखा. कंगना राणावत ने हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा था अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बिना बुरखे के घूम के दिखाओ, अपने को फ्री करो पिंजरे से बाहर निकलो.

कंगना राणावत के इसी मैसेज पर शबाना आजमी ने ट्वीट करके एक नई जंग छेड़ दी है सोशल मीडिया पर ..शबाना आजमी के ट्वीट पर बहुत सारे लोग शबाना आजमी का ट्रोल कर रहे हैं. तो बहुत सारे लोग शबाना आजमी के साथ में खड़े नजर आ रहे हैं.

तिरंगा हिजाब मैं लड़कियों की तस्वीर साझा की थी.

तिरंगा हिजाब में लड़कियों की तस्वीर साझा की थी शबाना आजमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर, जिसमें उन्होंने लिखा था उनको उन्हीं के अंदाज में हराना कैसा है..

शबाना आजमी ने जब यह तस्वीर साझा की तो उस पर भी बहुत सारे रिएक्शन सामने आए ट्विटर पर. इसमें बॉलीवुड निर्माता निर्देशक अशोक पंडित का भी रिएक्शन था जिसमें उन्होंने लिखा था की यह लोग ही राष्ट्रीय ध्वज को सांप्रदायिक रंग देने की बात सोच सकते हैं. उस पर से यह लोग अपने को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं..अशोक पंडित ने यह भी देखा कि शबाना आज़मी और जावेद अख्तर ही थे जिन्होंने हिजाब की बेड़ियों के खिलाफ कभी अपनी आवाज बुलंद की थी.

हिजाब कंट्रोवर्सी आज की तारीख में पूरे देश में एक अहम मुद्दा बन गई है खासतौर से जब से कर्नाटका हाई कोर्ट ने छात्र के स्कूल कॉलेज में धार्मिक वस्त्र पहनने पर रोक लगाई है.मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही सारे मसलों को हल करेगा..