शाहरुख खान हुए घायल नाक पर लगी चोट मुल्क वापस लौटा
शाहरुख खान हुए घायल नाक पर लगी चोट मुल्क वापस लौटा /शाहरुख खान को आजकल जवान भी कह कर बुलाया जाने लगा है/ इससे पहले जब उनकी फिल्म पठान आई थी तब लोगों ने उनको पठान करना शुरू कर दिया था और अब शाहरुख की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है तो लोगों ने उन्हें प्यार से शाहरुख की जगह जवान कहना शुरू कर दिया है/
पिछले दिनों शाहरुख खान लॉस एंजेलिस में अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे और उसमें उनको एक स्टंट करना था /स्टंट का सीन था और शाहरुख खान खुद ही वह स्टंट कर रहे थे किसी डबल से नहीं करा रहे थे /ऐसे में स्टंट करते करते शाहरुख खान के नाक पर चोट आई और यह चोट कोई बहुत मामूली नहीं थी बल्कि शाहरुख के नाक से ब्लीडिंग शुरू हो गई थी /
यानी कि शाहरुख की नाक की हड्डी पर चोट आई थी इसकी वजह से बिल्डिंग शुरू हो गई थी/ वैसे तो सेट पर फर्स्ट ऐड का इंतजाम था लेकिन शाहरुख की नाक से ब्लीडिंग रुक नहीं रही थी ऐसे में उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनकी नाक की छोटी सी सर्जरी भी की गई और सर्जरी के बाद ही शाहरुख खान की नाक से ब्लीडिंग बंद हुई/
चोट की वजह से शाहरुख खान अपने उस प्रोजेक्ट की शूटिंग आगे कंटिन्यू नहीं कर सके
क्योंकि उनकी नाक पर भी बैंडेज लगा हुआ था जिसकी वजह से वह शूटिंग नहीं कर सकते थे और डॉक्टर ने भी उन्हें रेस्ट करने के लिए एडवाइज किया था इस वजह से शाहरुख खान वापस हिंदुस्तान लौट आए अपने घर आराम करने के लिए/
खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका था कि शाहरुख खान जो शूटिंग लॉस एंजेलिस में कर रहे थे वह किसी ऐड की थी या फिर किसी फिल्म की थी/
शाहरुख खान के घायल होने की खबर ने हर तरफ हड़कंप मचा दि
मोस्ट डिमांडिंग एक्टर है शाहरुख खान ना सिर्फ हिंदुस्तान के बल्कि पूरी दुनिया के/ ऐसे में शाहरुख खान की चोट की खबर ने उनके फैंस के बीच बेचैनी पैदा कर दी /फैंस बेचैन हो गए कि आखिर शाहरुख को चोट कैसे लगी और कितनी गहरी चोट है क्योंकि शाहरुख की फिल्म जवान रिलीज के लिए तैयार है और 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी/
उससे पहले शाहरुख खान को फिल्म के प्रमोशन के साथ भी जुटना पड़ेगा/ ऐसे में शाहरुख चोटिल हो गए हैं इसको लेकर बेचैनी बढ़ गई है उनके चाहने वालों के बीच में/
हाल ही में बकरीद आई थी और बकरीद के मौके पर शाहरुख खान के घर के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ पहुंची थी उनसे मिलने के लिए लेकिन सब निराश हो गए जब उन्हें पता चला कि शाहरुख खान मन्नत में नहीं है /मुल्क से बाहर हैं/
अब पता चला कि शाहरुख खान लॉस एंजेलिस में थे अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में जहां पर उनको चोट लगी है/ फिलहाल बताया यह जा रहा है कि शाहरुख खान की चोट में काफी सुधार हुआ है और जवान एक बार फिर जल्दी तैयार हो जाएगा शूटिंग के मैदान में उतरने के लिए/