शाहरुख खान ने पिज़्ज़ा बनाया शाहरुख खान की मेहमान नवाजी पर फिदा हो गई नवप्रीत कौर
शाहरुख खान ने पिज़्ज़ा बनाया शाहरुख खान की मेहमान नवाजी पर फिदा हो गई नवप्रीत कौर/नवप्रीत कौर जोकि फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2017 मे थी वह किंग खान यानी कि शाहरुख खान की मेहमान नवाजी पर फिदा हो गई उन्हें यकीन नहीं आ रहा था कि वह मन्नत में हैं और शाहरुख खान उनकी मेहमान नवाजी कर रहे हैं/
shahrukh khan के लिए मशहूर है कि वह अपने मिलने वालों की अपने फैंस की अपने घर आने वाले मेहमानों की बेहद इज्जत करते हैं और उनकी मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ते/ शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने मेहमान का दिल जीत लिया अपनी मेहमान नवाजी से/शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची थी नवप्रीत कौर जिनके लिए सब कुछ सरप्राइस था उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें किंग खान की तरफ से इस तरह का वेलकम मिलेगा/
सोशल मीडिया पर नवप्रीत कौर ने अपना सारा किस्सा बयान किया जब वह मन्नत पहुंची और उन्होंने पूरा दिन मन्नत में शाहरुख खान के साथ बिताया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था हर लमहे को उन्होंने बहुत ही खुशी-खुशी बयान किया/
अपने हाथों से बनाया था पिज़्ज़ा नवप्रीत कौर के लिए
शाहरुख खान एक बेहतरीन कुक है यह कोई नहीं जानता था लेकिन नवप्रीत कौर ने बताया कि शाहरुख खान ने उनके दिए खासतौर से अपने हाथों से पिज़्ज़ा बनाया था और पिज़्ज़ा पूरा वेजिटेरियन था क्योंकि नवप्रीत कौर वेजिटेरियन है इसलिए शाहरुख खान ने वेज पिज़्ज़ा बनाया नवप्रीत कौर के लिए/
नवप्रीत कौर ने पिज़्ज़ा के साथ-साथ नैपकिंस की फोटो भी शेयर की जिस पर नवप्रीत कौर और अब्राहम का नाम लिखा था /नवप्रीत बताती हैं कि उनके लिए सब कुछ किसी सपने से कम नहीं था उन्हें बार-बार मन्नत में बैठकर यही खयाल आ रहा था कि वह कोई सपना देख रही है और जल्द ही कोई उन्हें इस सपने से उठा देगा लेकिन वह सब कुछ हकीकत था सामने शाहरुख खान बैठे थे उनके घर वाले थे और शाहरुख खान की हॉस्पिटैलिटी थी/
मन्नत जाना और शाहरुख खान से मिलना और लंबी मीटिंग करना इसके पीछे वजह क्या थी यह तो नवप्रीत कौर ने नहीं बताई लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि नवप्रीत जरूर किसी प्रोजेक्ट के चलते शाहरुख खान से मिलने पहुंची थी और जल्द ही कोई अच्छी खबर नवप्रीत कौर को लेकर सामने आने वाली है/
शाहरुख खान के साथ नवप्रीत कौर ने हर मोमेंट को ट्रेजर किया और उन्होंने शाहरुख खान के साथ सेल्फी भी ली/ नवप्रीत कौर बताती हैं कि शाहरुख खान उन्हें खुद उनकी कार तक नीचे छोड़ने आए और शाहरुख खान को देखकर उनके ड्राइवर से भी रहा नहीं किया उसने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए शाहरुख खान के साथ एक सेल्फी ले ली/