Shahrukh khan Salman khan received threat calls एक ही दिन में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों को ही threat कॉल्स मिली है| मामला संगीन होता जा रहा है Bollywood के लिए|
सलमान खान को दो हफ्ते में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है| थर्सडे को रात में Mumbai Police को सलमान खान को जान से मारने की धमकी एक बार फिर से मिली| जिसमें धमकी देने वाला कह रहा था कि हिम्मत हो तो उसको तो बचा लो|
खबर लिखे जाने तक पुलिस को पता नहीं लग सका था की धमकी कहां से आई है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वर्ली में|
इससे पहले जो दो बार धमकियां सलमान खान को मिली हैं, उसके मुताबिक तो ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने बस यूं ही हवा में तीर चलाते हुए फोन मैसेज कर दिए थे मुंबई पुलिस को|
दोनों बार धमकी देने वाले शख्स गिरफ्तार किए गए जिसमें से एक सब्जी बेचता था और दूसरा ऐसा था जिसके पास कोई काम नहीं था |दोनों ने हीं पैसे उगाही का फोन किया था सलमान खान के लिए|
शाहरुख खान को भी धमकी वाला फोन आया ”Salman khan Shahrukh khan received threat calls”
मुंबई पुलिस को शाहरुख खान के लिए भी Raipur से एक धमकी वाला फोन आया जिसमें शाहरुख खान की जान को जान से मारने की धमकी दी गई और उसके बदले 50 लख रुपए मांगे गए|
पुलिस ने जब फोन की छानबीन की तो पता चला कि फोन raipur से आया था रायपुर में वह फोन नंबर एक advocate faizan khan के नाम पर रजिस्टर्ड था लेकिन फैजान खान ने अपने फोन के loss की रिपोर्ट 2 नवंबर को पुलिस में कर रखी थी, जिसके चलते फैजान खान से सिर्फ पूछताछ की गई है उस अरेस्ट नहीं किया गया|
शाहरुख खान को इससे पहले भी दो बार धमकियां मिल चुकी है जब उनकी film Pathan और Jawaan रिलीज हुई थी| इसके बाद शाहरुख खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी और अब उन्हें Y plus security प्रदान की गई है|
जिस तरह से शाहरुख खान और सलमान खान को धमकियां मिल रही हैं ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड को खौफ जदा किया जा रहा है|
अचानक से ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड को एक षड्यंत्र के तहत खौफ के घेरे में लिया जा रहा है लेकिन मुंबई पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद है और हर किसी को मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है कि वह अपनी ड्यूटी पूरी तरह निभैगी, जिस तरह से अभी तक निभाती आई है|