शाहरुख खान नहीं थे पहली पसंद सीरियल फौजी के किरदार के लिए..
शाहरुख खान नहीं थे पहली पसंद सीरियल फौजी के किरदार के लिए.. शाहरुख खान का किरदार पहले कोई और निभा रहा था लेकिन बाद में वह किरदार शाहरुख खान की झोली में आ गिरा..
सुपरहिट सीरियल फौजी जिसने जोशाहरुख खान को दुनिया के सामने सबसे पहले लाया और पहली झलक में शाहरुख खान दुनिया पर छा गए, उस किरदार का नाम था अभिमन्यु राय लेकिन आपको बता दें की अभिमन्यु राय का किरदार शाहरुख खान के पास नहीं था, बल्कि वह किरदार तो सीरियल के डायरेक्टर कर्नल राजकुमार कपूर के बेटे बॉबी को दिया गया था.. बॉबी शाहरुख शाहरुख की तरह ही बिल्कुल यंग थे और अमेरिका से फोटोग्राफी का कोर्स करके आए थे..
उनके फादर कर्नल राजकुमार कपूर आर्मी की जिंदगी पर सीरियल बना रहे थे.. जिसका नाम रखा था फौजी और उसमें अभिमन्यु राय का किरदार उन्होंने अपने बेटे बॉबी को दिया था.. बॉबी ने उस किरदार के साथ तकरीबन 4 दिन शूटिंग भी की थी लेकिन बॉबी का इंटरेस्ट बहुत ज्यादा एक्टिंग में नहीं था, तो इसलिए उन्होंने वह किरदार छोड़ दिया.. अपने फादर से कहा कि वह एक्टिंग नहीं कर पाएंगे इसलिए उनका किरदार किसी और को दे दिया जाए और इस तरह से अभिमन्यु राय का सुपरहिट किरदार शाहरुख खान की झोली में आगरा गिरा..देखते-देखते अभिमन्यु राय हिंदुस्तान के हर इंसान इंसान के दिलो-दिमाग पर छा गया..
क्या सेट पर भी शाहरुख खान सबके दिलो-दिमाग पर छा गए थे..
क्या सेट पर भी शाहरुख खान सबके दिलों दिमाग पर छा गए थे.. जिस तरह से अपनी पहली झलक से उन्होंने सबको दीवाना बना दिया था.. शाहरुख खान जब सेट पर पहली बार पहुंचे तो किसी साधारण एक्टर की तरह ही उन्हें ट्रीटमेंट मिला, क्योंकि फौजी में सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि बहुत सारे किरदार थे ,जिनकी अपनी अहमियत थी किसी को उस वक्त अंदाजा नहीं था की इस सीरियल के बाद शाहरुख, खान शाहरुख खान बन जाएंगे और अभिमन्यु राय का किरदार अमर हो जाएगा.. शाहरुख खान सेट पर सबसे मिल जुल कर रहते थे बल्कि उन्होंने एक्टर विश्वजीत प्रधान जिन्होंने यासीन का किरदार निभाया था फौजी में, उनको अपने गले से लॉकेट भी निकाल कर दे दिया था.. यह वही लॉकेट था जिसको शाहरुख खान की मां ने शाहरुख खान की हिफाजत के लिए उनके गले में पहनाया था..
फौजी के एक्टर विश्वजीत प्रधान का मानना है की शाहरुख खान को शाहरुख खान बनना था ..उनकी किस्मत में लिखा था.. ऐसा नहीं है कि अभिमन्यु राय का किरदार कोई और करता तो वह शाहरुख खान की तरह ही हिट हो जाता, बल्कि यह तो शाहरुख खान की डेस्टिनी थी.. विश्वजीत प्रधान बताते हैं कि शाहरुख खान शुरू से ही बहुत ज्यादा मेहनती और अपने काम के प्रति बहुत फोकस थे और उनकी यही काबिलियत उन्हें बुलंदियों पर ले आई
फौजी को बनने में 2 साल लग गए..
सीरियल फौजी को बनने में तकरीबन 2 साल लग गए थे उस वक्त.. जबकि फौजी के 13 एपिसोड थे और यह 13 एपिसोड बनने में तकरीबन 2 साल लग गए थे, क्योंकि बहुत सारी परमिशन लेनी पड़ी थी, डिफेंस से, गवर्नमेंट से और फौजी के सितारे बताते हैं कि दूरदर्शन पर पास कराने में काफी मशक्कत आई थी, जिसकी वजह से 2 साल लगे फौजी को तैयार होने में.. जबकि आज के दौर में 13 एपिसोड कोई मायने नहीं रखते हैं एक हफ्ते में ही 13 एपिसोड शूट हो जाते हैं..