फिल्म दीवाना में शाहरुख खान नहीं थे पहली पसंद किसी एक्टर ने छोड़ी थी दीवाना तब हुई थी शाहरुख की एंट्री
फिल्म दीवाना में शाहरुख खान नहीं थे पहली पसंद किसी एक्टर ने छोड़ी थी दीवाना तब हुई थी शाहरुख की एंट्री फिल्म की शूटिंग के बीच में शाहरुख ने एंट्री ली थी|
राज कवर द्वारा निर्देशित फिल्म दीवाना में ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ पहले main लीड में अरमान कोहली थे| 4 दिन तक फिल्म की शूटिंग की थी अरमान कोहली ने लेकिन बताया जाता है किसी वजह से उनके और निर्देशक के बीच कुछ अनबन हो गई शूटिंग के दौरान जिसकी वजह से अरमान कोहली ने फिल्म की शूटिंग शुरू करके बीच में छोड़ दी और उसके बाद शाहरुख खान की एंट्री हुई फिल्में मैं|
फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने में शुरू हुई थी और शूटिंग शुरू होने से पहले ही nadeem-shravan ने फिल्म के 3 गाने रिकॉर्ड कर लिए थे सनी सुपर साउंड में जिनको लिखा था समीर ने|
फिल्म दीवाना जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो सुपर हिट फिल्म साबित हुई जिस का रिजल्ट देख कर अरमान कोहली को बहुत अपने पछतावा हुअ अपने डिसीजन पर कि उन्होंने गुस्से में आकर सुपरहिट फिल्म हाथ से गवा दी|
अरमान कोहली की झोली से फिल्म निकली तो शाहरुख की झोली में आ गिरी और इसी फिल्म से शाहरुख खान रातो रात स्टार बन गए| शाहरुख खुद मानते हैं कि अगर उनकी पहली फिल्म दीवाना रिलीज ना होती बॉक्स ऑफिस पर तो शायद उनका कैरियर इतना परवान ना चढ़ता क्योंकि उनकी दूसरी फिल्म जो उन्होंने पहले साईं साइन की थी दिल आशना है वह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी| उसके बाद भी कई फिल्में लगातार शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी लेकिन पहली फिल्म दीवाना इतनी हिट हो चुकी थी कि उसने शाहरुख खान को एक जबरदस्त प्लेटफार्म दिया था फिल्म इंडस्ट्री में टिकने के लिए|
अरमान कोहली को हमेशा मलाल रहा है दीवाना छोड़ने का
वैसे देखा जाए तो अरमान कोहली की तरह ही शाहरुख ने भी जिंदगी में कई हिट फिल्में अपने हाथ से छोड़ी हैं जिसमें बहुत बड़ी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस एक है जो पहले शाहरुख खान को offer हुई थी लेकिन शाहरुख खान ने समय ना होने के चलते उनको hold करा दिया था| जिसके बाद राजकुमार हिरानी ने उनकी जगह संजय दत्त को वह रोल ऑफर कर दिया |मुन्ना भाई एमबीबीएस एक कल्ट फिल्म बन कर सामने आई|
वही शाहरुख खान ने एक फिल्म छोड़ी लेकिन उनके पास और भी तमाम हिट फिल्में मौजूद थी लेकिन अरमान कोहली कि जिंदगी में फिर दोबारा कोई ऐसी हिट् फिल्म ऑफर नहीं हुई जो उनके कैरियर को परवान चढ़ा सकती|
देखा जाए तो अरमान कोहली के करियर में एक भी ऐसी सुपरहिट फिल्म नहीं आई जिसके चलते वह फिल्म इंडस्ट्री में सरवाइव कर पाते इसी वजह से उनका कैरियर बहुत जल्दी बतौर हीरो समाप्त हो गया|