Shahrukh khan Rani Mukherji का पल्लू संभालते नजर आए अपने हाथों में लिया रानी मुखर्जी का पल्लू
Shahrukh khan Rani Mukherji का पल्लू संभालते नजर आए अपने हाथों में लिया रानी मुखर्जी का पल्लूवह पल्लू जो जमीन पर रगड़ खा रहा था /खासतौर से जब शाहरुख को एहसास हुआ कि रानी की साड़ी का पल्लू रानी के पैरों में आ सकता है और वह गिर सकती हैं सीढ़ियां चढ़ते वक्त,
ऐसे में शाहरुख खान ने बहुत ही स्वीट जेस्चर देते हुए रानी मुखर्जी के बिना कहे ही उनकी साड़ी का पल्लू अपने हाथों में थाम लिया और जब तक रानी स्टेज पर नहीं पहुंच गई उनका पल्लू अपने हाथों में पकड़े रहे शाहरुख खान और स्टेज पर आकर बहुत अदब और लिहाज के साथ रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू धीरे से स्टेज पर छोड़ दिया, इस स्वीट जेस्चर पर रनिंग मुखर्जी फिदा हो गई उन्होंने शाहरुख खान का दिल से शुक्रिया अदा किया/
https://youtube.com/shorts/yR_DuoQTZyE?si=ZEa6_F2gPbYxTp9k
शाहरुख खान जब भी किसी टॉपिक पर बात करते हैं और खासतौर से जब वूमेंस की बात आती है तो हमेशा ही वह इस बात पर जोर देते हैं कि वूमेंस की इज्जत दिल से करनी चाहिए उन्हें पूरा इज्जत और एतराम देना चाहिए/ यही बात वह अपने दोनों बेटों को भी सिखाते हैं कि औरतों की इज्जत दिल से करें, ऐसा करने से खुदा खुश होता है और वह जमीन पर तुम्हारी भी इज्जत बढ़ा देता है/
कुछ कुछ होता है की स्पेशल स्क्रीनिंग थी
शाहरुख खान शाहरुख खान रानी मुखर्जी और काजोल की सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी, जहां पर बहुत सारे कॉलेज स्टूडेंट्स पहुंचे थे फिल्म को देखने के लिए /ऐसे में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी इस मौके पर पहुंचे और डायरेक्टर करण जौहर भी मौजूद थे/
जब सब लोग स्टेज पर आने लगे तो ऐसे में शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी को अपने से पहले ऊपर चढ़ने की दावत दी और रानी मुखर्जी जिन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की कॉटन की बेहतरीन साड़ी पहन रखी थी उसका पल्लू जमीन पर रगड़ रहा था ,
ऐसे में सीढ़ियां चढ़ने पर पल्लू रानी के पैरों में भी आ सकता था या शाहरुख ने यह भी सोचा कि शायद रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू गंदा हो जाएगा इसलिए भी उन्होंने अपने हाथों में रानी मुखर्जी का पल्लू ले लिया सीढ़ियां चढ़ते वक्त और स्टेज पर अने के बाद ही उस पल्लू को जमीन पर रखा/
शाहरुख खान के जेस्चर को सभी ने बहुत सराहा और यह बात साबित होती है कि शाहरुख खान जो कहते हैं उस पर अमल भी करते हैं/