Skip to content

शाहरुख अमिताभ समधी बनेंगे

शाहरुख अमिताभ समधी बनेंगे , सुहाना खान अमिताभ के घर की बनेगी बहू.

शाहरुख अमिताभ समधी बनेंगे ,सुहाना खान अमिताभ बच्चन के घर की बनेगी बहू! अगस्त्य नंदा के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते खबरें गरमा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में भी सुहाना और अगस्त्य की नज़दीकियों के खूब चर्चे हो रहे हैं.

सुहाना खान ,शाहरुख खान की लाडली बेटी हैं. जिन्हें शाहरुख खान ने बड़े नाजो से पाला है. वही  अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे हैं ,यानी कि अमिताभ बच्चन के नाती हैं. पिछले काफी समय से सुहाना और अगस्त्य की दोस्ती और उनकी नज़दीकियां इस ओर इशारा कर रही हैं की सुहाना, अमिताभ बच्चन के घर की बहू बनेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों के रिश्तो की चर्चाएं आम है.

सूत्रों के मुताबिक सुहाना खान और अगस्तया नंदा एक साथ फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं और उसी के चलते दोनों की दोस्ती और नज़दीकियां बढ़ गई हैं. इसी वजह से यह खबरें भी आग की तरह फैलने लगी हैं की शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जल्द बनेंगे समधि.

काफी possessive है सुहाना को लेकर शाहरुख खान.

सुहाना को लेकर शाहरुख खान हमेशा से ही काफी possessive रहे हैं .एक बार करण जौहर ने अपने शो में पूछ लिया था शाहरुख खान से कि अगर सुहाना को कोई किस करें तो आप क्या करेंगे. इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया था कि मैं उस लड़के का लिप्स काट दूंगा.

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों के परिवार के सदस्य एक दूसरे के घर आते जाते रहते हैं खास तौर से जब कोई फंक्शन होता है तो शाहरुख खान परिवार के साथ अमिताभ बच्चन के बंगलो पर कई बार देखे गए.

शाहरुख खान ने बच्चन परिवार के हर सदस्य के साथ फिल्म में काम किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ तो उन्होंने कई फिल्में की है. ऐश्वर्या राय ,अभिषेक बच्चन, जया बच्चन के साथ भी फिल्मों में नजर आए हैं शाहरुख और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की अगली जनरेशन भी यानी कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी एक साथ काम करेंगे और जिस तरह से मीडिया रिपोर्ट्स मैं चल रहा है सुहाना और अगस्त्य के रिश्तो की चर्चाएं, तो उस लिहाज से दोनों परिवार रिश्तेदारी में भी बदल जाएंगे.