Skip to content

शाहरुख शाहरुख ने कार्तिक आर्यन पर लुटाया प्यार

शाहरुख शाहरुख ने कार्तिक आर्यन पर लुटाया प्यार भावुक हो उठे कार्तिक

शाहरुख शाहरुख ने कार्तिक आर्यन पर लुटाया प्यार भावुक हो उठे कार्तिक शाहरुख खान के स्वीट gesture को देख कर| हमेशा ही अपने छोटे को प्यार और बड़ों को सम्मान देते आए हैं शाहरुख खान यह उनकी खासियत है कि वह कभी भी अपने  छोटों को निराश नहीं करते| हमेशा ही उन पर प्यार लुटाते हैं और अपना बड़प्पन दिखाते हुए उनके काम की सराहना करते हैं|

कार्तिक आर्यन जोकि आज की डेट में हिंदुस्तान के दिलों की धड़कन  है |उन की धड़कन उस वक्त और बढ़ गई जब शाहरुख खान ने प्यार से उनके चेहरे पर थपकी देते हुए उनकी सराहना की जिसके बाद भावुक हो उठे थे कार्तिक |खुशी के मारे आंखों में आंसू आ गए थे शाहरुख खान के यू शाबाशी देने पर|

शाहरुख खान एक फंक्शन में थे जहां पर उन्हें बाइक पर सवार होना था और वह बाइक पर बैठे थे| वहीं पर कार्तिक आर्यन उनके पास खड़े थे कुछ बातें कर रहे थे शाहरुख से |कार्तिक आर्यन ने शाहरुख  खान के कान में कुछ कहा जिसके बाद शाहरुख खान ने प्यार से उनके चेहरे पर हाथ फेरा, जिस तरह से कोई बड़ा अपना स्नेह अपने छोटे को दिखाता है ठीक उसी तरह से शाहरुख का का gesture भी दिख रहा था|

नेपोटिज्म का शिकार बताया जा रहा था कार्तिक को

Kartik Aryan और करण जौहर के बीच मतभेद हुआ था जिसके बाद करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म से हटा दिया था| जिसके बाद कहा जा रहा था कि अब कार्तिक आर्यन भी नेपोटिज्म का शिकार हो जाएंगे उन्हें भी फिल्म इंडस्ट्री में इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा कि उन्होंने करण जौहर से पंगा लिया है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि कार्तिक दूसरी बड़ी फिल्में भी कर रहे हैं| ना ही किसी एक्टर ने उनके साथ मतभेद किया और ना ही किसी बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने|

पिछले महीने जब एक फंक्शन में जुग जुग जियो की पूरी टीम मौजूद थी| यहां पर करण जौहर भी थे, कार्तिक आर्यन भी वहां मौजूद थे उन्होंने भी जुग जुग जियो की टीम के साथ डांस किया और करण जौहर के साथ भी वह काफी कॉर्डियल नजर आए |फोटोग्राफरस को करण औरकार्तिक दोनों के साथ फोटो खींचने का भी मौका मिला|

शाहरुख खान जो कि करण जौहर के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं उन्होंने भी kartik के साथ जिस तरह से अपना स्नेह दिखाया उसने साफ जाहिर कर दिया कि नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म यह सब बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए रचे हुए  इल्जाम है|