Shahrukh VS Shahrukh अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में लगे शाहरुख पठान के पीछे पड़ गया है जवान/
Shahrukh VS Shahrukh अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में लगे शाहरुख/पठान के पीछे पड़ गया है Jawan और dunki दोनों ही शाहरुख खान की फिल्म/
पठान जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी/ जिसके नॉन थीएट्रिकल राइट्स तकरीबन 225 करोड़ के बिके थे और माना यह जा रहा था कि इतने महंगे राइट्स किसी फिल्म के नहीं बिकेंगे जो नॉन थीएट्रिकल होंगे लेकिन शाहरुख खान तो खुद ही पठान के पीछे पड़ गए हैं /अपने ही रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ दिया है शाहरुख खान ने/
फिल्म की कमाई के बहुत सारे जरिए बन गए हैं आजकल/ जिसमें थीएट्रिकल राइट्स नॉन थीएट्रिकल राइट्स शामिल है/ आमतौर पर थीएट्रिकल राइट्स तो काफी महंगे बिकते हैं फिल्मों के लेकिन नॉन थीएट्रिकल राइट्स इतने महंगे बिकेंगे किसी ने सोचा भी नहीं था/ जितना कि शाहरुख खान की फिल्मों के बिक रहे हैं /पहले तो पठान ने सबकी आंखें चौका दी थी और अब जो खबर सामने आई है डंकी और जवान को लेकर इनके नॉन थीएट्रिकल राइट्स के दाम सुनने के बाद आपके भी कान खड़े हो जाएंगे/
Shahrukh VS Shahrukh असली बाजीगर है हिंदी फिल्म सिनेमा के Shahrukh खान
बाजीगर इसलिए कहां जाता है शाहरुख खान को कि कब बॉक्स ऑफिस की बाजी पलट दे कोई नहीं कह सकता/ ऐसे ही देखने मिल रहा है शाहरुख खान के आने वाले वक्त में भी क्योंकि शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं एक है जवान जो कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी/
जिसका उत्साह दर्शकों के बीच अभी से शुरु हो चुका है ऐसा लग रहा है कि दर्शक किसी त्यौहार का इंतजार कर रहे हैं जो कि 7 सितंबर को होने वाला है /उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म डोंकी/
सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान और डंकी के नॉन थीएट्रिकल राइट्स बिक चुके हैं और इनकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे क्योंकि इतने रुपए तो वह फिल्में कम आती हैं जिनको ब्लॉकबस्टर कहा जाता है /जितने किससे शाहरुख खान की फिल्म के नॉन थीएट्रिकल राइट्स बिके हैं/
फिल्म जवान के नॉन थीएट्रिकल राइट्स 250 करोड़ के और डंकी के 230 करोड़ के बिके हैं यह आंकड़े सूत्रों के हवाले से सामने आए हैं जोकि यकीनन चौंकाने वाले हैं/ इसीलिए कहा जा रहा है कि शाहरुख खान खुद अपने से ही जंग लड़ रहे हैं और खुद से ही सारी जंगे जीत रहे हैं/