शमिता शेट्टी शादी करके अपना घर बसाना चाहती हैं और बनना चाहती हैं मां और करना चाहती हैं बहुत सारे काम.
शमिता शेट्टी अब अपना घर बसाना चाहती हैं, करना चाहती है शादी और बनना चाहती हैं मां और उसके साथ ही बहुत सारा काम भी करना चाहती हैं.. यह तीन ख्वाहिशें हैं शमिता शेट्टी की जो उन्होंने अब जाहिर की हैं.
बिग बॉस से निकलने के बाद शमिता शेट्टी में काफी चेंजेज देखे जा रहे हैं.. लोग सोचते थे कि शमिता शेट्टी कभी शादी नहीं करना चाहती लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि लॉकडाउन में जब वह घर पर अकेले रही तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका भी अपना एक घर बार,एक companion होना चाहिए और उन्होंने अपनी ख्वाहिश अब जाहिर की, कि वह शादी कर के घर बसाना चाहती हैं.. बच्चों की मां बनना चाहती हैं और एक्टिंग भी करना चाहती हैं.
शादी के नाम आते ही सबके जहन में एक ही सवाल आता है कि क्या शमिता शेट्टी, राकेश बापट के साथ शादी करेंगी.. राकेश बापट के नाम पर शमिता शेट्टी ने इनकार नहीं किया ..यानी कि कहीं ना कहीं राकेश बापट से ही शमिता शेट्टी शादी करना चाहती हैं.. बिग बॉस में जब दोनों घर में थे.. तो दोनों की करीबियों वही सामने आई.. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और यही नहीं राकेश बापट ने शमिता शेट्टी के लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी का भी अरेंजमेंट किया था पिछले दिनों.
शमिता कहती हैं कि उन्होंने काफी अर्से के बाद अपनी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की अपने companion के साथ..अब तो कयास यह लगाया जाने लगा है के इसी साल शमिता शेट्टी और राकेश बापट शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
बिग बॉस ट्रॉफी को जीतना चाहती थी शमिता.
बिग बॉस शमिता शेट्टी जीतना चाहती थी.. वैसे बिग बॉस में जो भी जाता है उसकी ख्वाहिश यही होती है कि ट्रॉफी उसी के नाम पर हो लेकिन शमिता को उम्मीद थी कि वह टॉप टू तक जाएंगी लेकिन उनके लिए शॉकिंग था जब उनका घर से eviction हुआ लेकिन वह खुश है जिस तरह से पब्लिक का प्यार उनको मिला.
बस अफसोस है तो उनको तेजस्वी के उस बयान पर जिसमें तेजस्वी ने उनको आंटी का था.. शमिता का कहना है की तेजस्वी भले उनसे माफी मांग रही हो लेकिन उसके माफी मांगने में भी तर्क था वह अपने को जस्टिफाई कर रही थी, कि उसने उसको आंटि क्यों कहा.शमिता का मानना है कि एक औरत होकर दूसरी औरत को इस तरह से age shaming करनाकतई शोभा नहीं देता..