Skip to content

यूपी चुनाव में अखिलेश के साथ शरद और ममता उतरेंगे मैदान में.

यूपी चुनाव में अखिलेश के साथ शरद पवार और ममता बनर्जी भी उतरेंगे मैदान में कंधे से कंधा मिलाएं हुए.

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में उतरेंगे.. शरद पवार और ममता बनर्जी की पार्टी भी समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी उतरने जा रही है उत्तर प्रदेश में.

उत्तर प्रदेश में इस बार का चुनाव कई दिलचस्प होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी उतरने जा रही है. समाजवादी पार्टी एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर और टीएमसी के लिए मिर्जापुर सीट छोड़ेगी.

अनूपशहर से केके शर्मा चुनाव लड़ेंगे जबकि मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक यूपी में शिवसेना भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.. शिवसेना 50 से लेकर 100 सीटों के बीच में चुनाव लड़ेगी उत्तर प्रदेश में.

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बड़ी उथल-पुथल..

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बड़ी उथल-पुथल देखी जा रही है उत्तर प्रदेश में कोई सपा में जा रहा तो कोई भाजपा में शामिल हो रहा..

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि सपा और बसपा की तुलना में भाजपा ने दलितों के लिए ज्यादा काम किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले पांच साल से योगी सरकार की लगातार तारीफ कर रहे थे, अब वो पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कमल खिलेगा, कोई इसे रोक नहीं सकता है..

कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे.