Skip to content

SHEEZAN KHAN जेल से बाहर आएंगे MONDAY को

SHEEZAN KHAN जेल से बाहर आएंगे MONDAY को !

SHEEZAN KHAN जेल से बाहर आएंगे MONDAY को !तकरीबन 2 महीने के बाद मिली है बेल| पिछले 2 महीने से  थाने जेल में बंद थे SHEZAN |नहीं मिल रही थी बेल लेकिन 2 महीने के बाद अब उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर बेल मिली है वसई कोर्ट से|

SHEZAN KHAN की बेल रिजेक्ट कर दी गई थी उनके वकील ने कोर्ट में बेल के लिए एप्लीकेशन दी थी 19 जनवरी को जो कि रिजेक्ट हो गई थी लेकिन अब जाकर SHEZAN KHAN को बेल मिल गई है लेकिन अभी भी उन्हें जेल से निकलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा |माना जा रहा है कि मंडे को यानी कि 6 मार्च को उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा|

कोर्ट ने SHEZAN को आदेश दिया कि अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दें जिस पर उनके वकील ने बताया कि SHEZAN ने अपना पासपोर्ट पहले से ही सरेंडर किया हुआ है|

TUNISHA SHARMA के वकील ने पूरी कोशिश की कि SHEZAN को बेल ना मिले

TUNISHA SHARMA  सुसाइड केस में SHEZAN KHAN को 31 दिसंबर की रात से ही जेल भेज दिया गया था| TUNISHA ने 24 दिसंबर 2022 में नए गांव में स्थित एक स्टूडियो के अंदर सुसाइड कर ली थी |जिसके बाद tunisha की मा की तरफ से sheezan khan के ऊपर अबेटमेंट ऑफ सुसाइड का केस दायर किया गया था और उसी एफ आई आर के बाद sheezan khan को valiv पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था |

पुलिस ने shezaan khan के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी |16 फरवरी को जिस का विरोध करते हुए shezan khan के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि जो भी चार्जेस उनके client पर लगाए गए हैं उनमें कोई दम नहीं है |कोई सच्चाई नहीं है |कहीं से भी साबित नहीं होता कि shezan ने tunisha को सुसाइड के लिए उकसाया था|

सभी जानते हैं कि shezan और tunisha में अफेयर था जो कि बाद में टूट गया था |बताया जाता है कि sheezan और tunisha का affair सुसाइड से 2 हफ्ते पहले ही खत्म हुआ था |जिसको लेकर tunisha काफी परेशान रहती थी |जब तूनिशा ने सुसाइड की sheezan के मेकअप रूम के बाथरूम के अंदर |बताया जाता है कि उससे पहले दोनों के बीच करीब 15 से 20 मिनट कुछ बातचीत हुई थी जिसके बाद तूनिशा ने सुसाइड कर लिया था|

tunisha केस में shezan  के वकील मुंबई हाई कोर्ट का रुख कर रहे जहां पर sheezan के वकील shezan पर हुई FIR को खारिज करने की मांग करेंगे |माना जा रहा है कि मुंबई कोर्ट में 9 मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी|