शिल्पा शेट्टी साईंबाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंची साथ में राज कुंद्रा भी थे..
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा को लेकर साईं बाबा के दरबार में मत्था टेकने पहुंची. मन में बहुत सारी मनोकामना लेकर.
नासिक में शिर्डी के साईं बाबा के दरबार में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा को लेकर दर्शन के लिए पहुंची. वहां पर उन्होंने हाथ जोड़े माथा टेका और राज कुंद्रा को भी ऐसा ही करने को कहा… हर गुरुवार को शिल्पा शेट्टी साईं का उपवास रखती हैं और उस दिन वह प्योर वेज खाना खाती है.. इस बात का खुलासा पिछले साल शिल्पा शेट्टी ने किया था. जब वह साईं के दरबार में माथा टेकने पहुंची थी नासिक..
राज कुंद्रा साईं बाबा के मंदिर में पूजा प्रार्थना करते नजर आएं लेकिन मीडिया से दूरी भी बनाए रहे.. शिल्पा शेट्टी ने भी मीडिया से कुछ खास बात नहीं की बस दूर से ही सब को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर कार में बैठकर चली गई..
मीडिया के सामने पहली बार शिल्पा और राज एक साथ नजर आए..
मीडिया के सामने पहली बार शिल्पा और राज एक साथ नजर आए जबसे राज कुंद्रा बेल पर बाहर आए हैं जेल से..
पोर्न फिल्म्स मामले में राज कुंद्रा को जेल हो गई थी.. जहां राज कुंद्रा पर इल्जाम था कि वह पोर्न फिल्म्स बनाने और उसको ऐप के जरिए अपलोड करने में इंवॉल्व थे.. इसी वजह से राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनको जेल हुई थी फिलहाल राज कुंद्रा बेल पर जेल से बाहर है..
शिल्पा और राज के अलग होने की कई बार अफवाहें उड़ी..
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलग होने की कई बार अफवाहें उड़ी, जब राज कुंद्रा जेल में थे, उसी दौरान कई बार अफवाहें गरम हुई दोनों अलग हो रहे हैं लेकिन वह सिर्फ अफवाहें थी शिल्पा और राज आज भी वैसे ही है एक दूसरे के लिए जैसे राज के जेल मैं जाने से पहले हुआ करते थे.. शिल्पा ने कभी भी राज कुंद्रा का साथ नहीं छोड़ा और इसी का सबूत है शिल्पा का राज कुंद्रा के साथ साईं बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचना..