शिल्पा शेट्टी पुलिस के रूप में नजर आएंगी रोहित शेट्टी की एक्शन सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में.
शिल्पा शेट्टी पुलिस के रूप में नजर आएंगी रोहित शेट्टी की एक्शन सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में.रोहित शेट्टी इन दिनों बिजी हैं अब तक की सबसे बड़ी एक्शन वेब सीरीज कहीं जाने वाली इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में.. इस वेब सीरीज में धीरे-धीरे करके चेहरे रिवील कर रहे हैं .
पिछले दिनों उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की झलक दिखाई थी.. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा गन के साथ खड़े हैं काफी अट्रैक्टिव झलक बाहर आई थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की.
अब रोहित शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी का चेहरा रिवील किया है.. जिसमें शिल्पा शेट्टी हाथ में गन लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.. शिल्पा शेट्टी का यह अवतार काफी दिलकश है.
पुलिस फोर्स की ड्रेस, चेहरे पर डार्क गलासेस, हाथ में गन और चेहरे पर एक्शन के एक्सप्रेशंस.. सब कुछ मिला कर एक नई छवि पेश कर रहा है शिल्पा शेट्टी की..इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग अभी चल रही है जिसे रोहित शेट्टी और prime video मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं
पहली बार cop बनेगी शिल्पा
शिल्पा शेट्टी ने अपना करियर 1993 में बाजीगर से शुरू किया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी, उसके बाद 94 में शिल्पा शेट्टी की एक और सुपरहिट फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी रिलीज हुई.. इन दो फिल्मों ने शिल्पा शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया था लेकिन उसके बाद शिल्पा शेट्टी ने तकरीबन 5 साल तक कोई भी हिट फिल्म नहीं दी.
फिल्म धड़कन के साथ शिल्पा शेट्टी की दूसरी पारी शुरू हुई फिल्म इंडस्ट्री में..फिल्म धड़कन सुपर हिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर.. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने रियल्टी शो किया था जिसमें रेसिजम को लेकर जब उन पर ताने कसे गए थे, उस वक्त भी वह काफी लाइमलाइट में आई थी और उसी शो के बाद उनकी राज कुंद्रा से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली थी.
फिल्म garv जैसी एक्शन फिल्म का हिस्सा बनी शिल्पा शेट्टी लेकिन कभी cop बनने का मौका कभी नहीं मिला
cop बन्ना और एक्शन करना शिल्पा शेट्टी का हमेशा सपना था क्योंकि दर्शक हमेशा ही शिल्पा शेट्टी को या तो उनके डांस अवतार के लिए जानते हैं या फिर सीरियस रोल्स के लिए लेकिन अब तकरीबन 29 साल के बाद शिल्पा शेट्टी का एक्शन करने का सपना पूरा होने जा रहा है स्क्रीन पर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ.