शिल्पा शिंदे रिलेशनशिप से दूर ही खुश हैं, नहीं है जल्दी किसी के साथ रिलेशन में आने के लिए.
शिल्पा शिंदे रिलेशनशिप से दूर ही खुश हैं, नहीं है जल्दी किसी के साथ रिलेशन में आने के लिए. अकेले ही अपनी जिंदगी में मगन है.
टेलीविजन शो भाभी जी घर पर हैं से अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे का मानना है कि वह जिंदगी में अकेले ही खुश हैं, बजाय इसके कि वह किसी भी रिलेशन में पड़ने के लिए जल्दबाजी करें.
भाभी जी घर पर है से सभी के दिलों पर राज करने वाली शिल्पा शिंदे ने अपने दिल का हाल बताया, वह नहीं चाहती कि वह किसी भी रिलेशन में सिर्फ नाम के लिए आ जाएं ..इंतजार कर रही है सही वक्त का, जब कोई सही इंसान उनसे टकराए जिसके साथ वह सोचे कि यही है राइट चॉइस.
शिल्पा शिंदे की एक इंगेजमेंट टूट चुकी है
एक्टर रोमित राज के साथ काफी साल पहले शिल्पा शिंदे की इंगेजमेंट हुई थी, काफी वक्त इंगेजमेंट चली और शिल्पा के घरवाले चाहते थे कि वह रोमित से शादी कर ले लेकिन शिल्पा को लगता था कि अभी थोड़ा वक्त देना चाहिए रिलेशन को.. वो मानती थी कि अभी सही उम्र नहीं है शादी के लिए इस वजह से उन्होंने शादी नहीं की लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे और शिल्पा ने रोमित के साथ इंगेजमेंट तोड़ दी.
रोमित राज से रिश्ता टूटने के बाद शिल्पा शिंदे फिर एक बार रिलेशन में आई थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने कानों को हाथ लगा लिया.. उनके मुताबिक बहुत ही खराब एक्सपीरियंस था उनके दूसरे रिलेशन का.. अपने दूसरे रिलेशन के बारे में तो शिल्पा ने बहुत खुलकर नहीं बताया कि किसके साथ उनका दूसरा रिलेशन था लेकिन उन्होंने यह समझ लिया कि जरूरी नहीं है की रिलेशन में रहा जाए.. वह अकेले ही बहुत खुश हैं, उन्हें किसी को जवाब नहीं देना है, कि वह क्या कर रही हैं, कहां पर हैं और कहां जा रही हैं.
दुखी होती है जब रिलेशंस को टूटते देखती हैं
दूसरे के रीलेशंस को टूटते हुए देखना काफी दुखदाई लगता है शिल्पा को, उनको समझ में नहीं आता 10- 10 साल पुराने रिलेशन कैसे टूट जाते हैं, शिल्पा का मानना है कि समझना मुश्किल होता है कैसे लोग अपने 10 साल के रिलेशन को तोड़ देते हैं.. कैसे उन्हें अचानक से लगता है कि उनके बीच कंपैटिबिलिटी नहीं है, वह दोनों इनकम्पेटिबल हैं एक दूसरे के लिए.
भाभी जी घर पर हैं आखिर क्यों छोड़ा ?
शिल्पा शिंदे का भाभी जी घर पर है शो में काफी अच्छा ट्रैक चल रहा था.. काफी पसंद किया जा रहा था उनके किरदार को.. दर्शक उनके स्क्रीन पर आने का इंतजार करते थे ..फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि शिल्पा शिंदे को शो को छोड़ना पड़ा.
कई इल्जाम लगे थे शिल्पा पर कि वह सेट पर काफी tantrums दिखाती थी, सबसे बहुत रुडली(rudely) बात करती थी, इन सब इल्जामो पर शिल्पा ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर कई इश्यूज थे जिसको लेकर वह आवाज उठाती थी.. जिसको लोग उनके बारे में कहते थे कि वह short tempered हैं और एटीट्यूड दिखाती हैं.
2017 में बिग बॉस का हिस्सा बनी और उन्होंने बिग बॉस जीता भी, बावजूद इसके उनके पास बहुत ज्यादा काम नहीं है.. इसकी वजह वह मानती हैं कि लोगों ने मान लिया कि वह टीवी नहीं करना चाहती इसलिए उनके पास अच्छे ऑफर नहीं आ रहे थे.. इस बीच उन्होंने एक कॉमेडी शो किया और दो शो वेब पर किए लेकिन शिल्पा बताना चाहती है कि वह ओपन है अच्छी projects के लिए, अच्छे shows के लिए और फ्यूचर में अगर उनको अच्छे shows ऑफर होते हैं तो वह जरूर उन shows का हिस्सा बनना चाहेंगी.