Skip to content

दिल्ली में कैंसिल हुई फिल्मों की शूटिंग. कोविड की वजह से.

दिल्ली में कैंसिल हुई फिल्मों की शूटिंग की वजह से सलमान और परिणीति के प्रोजेक्ट की शूटिंग भी टली.

दिल्ली में इस महीनेहोने वाली फिल्मों की शूटिंग लगातार कैंसिल हो रही है कोविड की वजह से.. कोविड के चलतेदिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, ,नाइट कर्फ्यू और लिमिटेड गैदरिंग को देखते हुए इस महीने दिल्ली में होने वाली शूटिंग कैंसिल हो रही है.. या फिर दिल्ली छोड़ कर फिल्मेकर्स पंजाब और उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं..

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग दिल्ली में होनी थी लेकिन दिल्ली में रिस्ट्रिक्शंस के चलते हैं टाइगर 3 की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई.. यही हुआ सूरज बड़जात्या की फिल्म ”उचाई” के साथ भी जिसमें परिणीति चोपड़ा और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है ..उस फिल्म की शूटिंग भी दिल्ली में होनी थी लेकिन उसको भी पोस्टपोन कर दिया गया.. मल्टीस्टारर वेब सीरीज की शूटिंग भी दिल्ली में होनी थी लेकिन कोविड-19 रिस्ट्रिक्शंस के चलते उसकी शूटिंग भी पोस्टपोन कर दी गई..

श्रीराम राघवन की फिल्म ”मैरी क्रिसमस” जिसमें कैटरीना कैफ और विजय सेठूपति main lead में हैं उसकी शूटिंग भी दिल्ली में शुरू होने वाली थी लेकिन उसको अब रीशेड्यूल कर दिया गया है..

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी रुके..

दिल्ली में कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी शूट होने वाले थे जिनको वीकेंड कर्फ्यू और गैदरिंग रिस्ट्रिक्शंस के चलते हैं दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया जिसमें शेखर कपूर की फिल्म ”whats love got to do with it”जिसमें shehzad latif  और lily james है उसकी शूटिंग दिल्ली और अमृतसर में होनी थी लेकिन अब इसकी शूटिंग किसी दूसरे मुल्क में होगी.. वहीं देव पटेल की फिल्म भी मुंबई में शूट होनी थी लेकिन मुंबई में भी covid कैसेस को देखते हुए अब उसकी शूटिंग इंडोनेशिया में शिफ्ट कर दी गई है.. हैरिसन फोर्ड की ”इंडियाना जॉन्स 5” कि शूटिंग भी इंडिया में होनी थी लेकिन अब इसकी शूटिंग मोरक्को में होगी..