सिद्धार्थ कियारा का ब्रेकअप नहीं हुआ दोनों फिर साथ में आए नजर
सिद्धार्थ कियारा का ब्रेकअप नहीं हुआ दोनों फिर साथ में आए नजर अर्पिता खान की ईद पार्टी पर.
अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने ईद पार्टी रखी जहां पर बॉलीवुड और टीवी जगत की तमाम हस्तियां नजर आई, सलमान खान खुद पहुंचे थे अर्पिता खान की ईद पार्टी पर, इसके अलावा भी बहुत सारी सेलिब्रिटीज यहां पर नजर आई.
रणवीर सिंह ,दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, संगीता बिजलानी ,शहनाज गिल ,अरबाज खान के अलावा और भी बहुत सारे लोग यहां पर मौजूद थे.. पार्टी में उस वक्त हलचल मच गई जब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जब अर्पिता खान की ईद पार्टी पर पहुंचे तो उन लोगों को सबसे ज्यादा इत्मीनान हुआ जो सिद्धार्थ और कियारा के फैंस हैं दोनों को एक साथ देख कर.. कियारा और सिद्धार्थ के फैंस को यह पता चल गया कि इन दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है.
ईद पार्टी पर दोनों कुछ पलों के फासले पर पहुंचे
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी जब अर्पिता खान की ईद पार्टी पर पहुंचे तो दोनों के पहुंचने में कुछ पलों का ही अंतर था.. दोनों ही आगे पीछे पहुंचे, पहले कियारा आडवाणी पहुंची वह अभी पपराजी फोटोग्राफरस को pose दे ही रही थी कि तभी पीछे से सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंच गए..
कियारा आडवाणी की चेहरे की खुशी बयान कर रही थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की मौजूदगी
सिद्धार्थ को देखकर कियारा की आंखें चमक उठी, चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और देखते ही बोली हाय सिद्धार्थ ने भी रिप्लाई करते हुए उन्हें हेलो बोला और बिना वक्त गवाए ही वह सीधा kiara के पास गए और उनको साथ लेकर पार्टी में चले गए.. पपराजी फोटोग्राफर इन दोनों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे एक साथ लेकिन दोनों ने हीं अनसुना कर दिया फोटोग्राफर को और बिना साथ में फोटो खींचआए ही पार्टी में चले गए.
दोनों की ब्रेकअप की खबरें गरमा रही थी
पिछले काफी समय से सिद्धार्थ और kiara के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से गर्मआ रही थी, खबरें लगातार आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा और दोनों का ब्रेकअप हो चुका है लेकिन ऑफिशल स्टेटमेंट किसी का भी नहीं आया था ना kiara का आया था और ना ही सिद्धार्थ का..
दोनों के रिश्तो में करीबियों फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान आई थी, उसके बाद दोनों ही हर जगह साथ में दिखने लगे.. वेकेशन मनाने के लिए भी दोनों बाहर साथ में गए और दोनों के शादी के भी चर्चे चल रहे थे लेकिन उसी बीच दोनों के ब्रेकअप की खबर तेजी से वायरल हो रही थी लेकिन अब जिस तरह से दोनों एक साथ नजर आए उसने यह जाहिर कर दिया की इनके रिश्ते पहले जैसे ही हैं उसमें कोई दरार नहीं आई है.