Skip to content

Singham Ajay devgan या Kajol

Singham Ajay devgan या Kajol| काफी वक्त से काजोल से सवाल पूछा जाता आया है कि घर में सिंघम कौन है| अजय देवगन है या वह| वैसे देखा जाए तो यह सवाल है बड़ा मजेदार क्योंकि बड़े पर्दे पर तो अजय देवगन ही सिंघम है लेकिन घर में असली सिंघम है कौन इस पर काजोल ने खुलकर जवाब दिया|

काजोल की फिल्म Do Patti 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है जिसमें उनके साथ कृति सेनन और शहीर शेख नजर आने वाले हैं| इस फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में नजर आएंगी ट्विन सिस्टर का किरदार निभा रही है कृति सेनन |खास बात यह है की कृति सनों ने इस फिल्म के साथ ही बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू किया है|

कृति सनों film D patti की प्रोड्यूसर भी है और एक्टर भी| इस फिल्म में उन्होंने kajol को बड़े स्ट्रांग रोल में साइन किया था और वह रोल था एक दमदार cop का|

जब cop की बात आती है तो सबके जहन में सबसे पहले singham का चेहरा नजर आता है| singham यानी कि अजय देवगन लेकिन फिल्म Do Patti में kajol भी सिंघम से कम नजर नहीं आएंगी यानी कि उनको लेडी सिंघम भी कहा जा सकता है|

”Real Singham Ajay devgan या Kajol”घर का सिंघम कौन

यह हर कोई जानना चाहता है कि आखिर घर में सिंघम है कौन अजय देवगन है या काजल लेकिन फिल्म Do Patti की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान kajol ने साफ कर दिया कि अजय देवगन भले ही बड़े पर्दे के सिंघम हो लेकिन घर में वह ही सिंघम है और उनका ही rule चलता है घर पर|

काजोल ने अभी तक बहुत सारे किरदार निभाए हैं| कहीं नेगेटिव तो कहीं पॉजिटिव लेकिन उन्होंने कभी भी बड़े पर्दे पर पुलिस वाले का रोल नहीं किया था लेकिन Film Do Patti में वह एक कड़क पुलिस वाले का रोल करती नजर आएंगी|

फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और ठीक एक हफ्ते के बाद यानी की पहली नवंबर को सिंघम रिटर्न रिलीज होगी| जिसमें अजय देवगन है उनके अलावा फिल्म में टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और सलमान खान नजर आएंगे| अजय देवगन के अपोजिट करीना कपूर है और यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी|

दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है सिंघम का |अब देखना है यह भी दिलचस्प होगा कि जिस तरह से kajol घर की सिंघम है क्या बड़े पर्दे पर भी वह अजय देवगन पर भारी पड़ेगी लेडी सिंघम बनकर|