राजू श्रीवास्तव के निधन पर याद आए उनके कुछ किस्से जिन्हें उन्होंने शेयर किया था अपने एक पत्रकार साथी के साथ
राजू श्रीवास्तव के निधन पर याद आए उनके कुछ किस्से जिन्हें उन्होंने शेयर किया था अपने एक पत्रकार साथी के साथ |10 अगस्त को जिम करते हुए राजू श्रीवास्तव अचानक से चक्कर खाकर जिम में ही गिर गए थे और उन्हें बेहोशी की हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था| शुरू दिन से ही उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया क्योंकि उनका |ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा था तकरीबन 42 दिन अस्पताल में रहने के बाद Raju Srivastava ने 21 सितंबर 2022 को आखिरी सांस ली और यू सबको हंसाने वाला सब को रुलाता हुआ इस दुनिया से चला गया|
हर जगह राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे यही वजह है कि राजू श्रीवास्तव हमेशा ही अमिताभ बच्चन को अपना पालन हारी मानते थे |उनका कहना था कि अगर वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री ना करते तो उन्हें रोजी रोटी कमाना बहुत मुश्किल होता वह अपनी रोजी रोटी का सारा श्रेय अमिताभ बच्चन को दिया करते थे अक्सर वह अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर ही उनकी मिमिक्री किया करते थे जिस पर अमिताभ बच्चन भी अपने को हंसने से रोक नहीं पाते थे|
मुंबई शहर में तकदीर बनाने आए थे
उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर से नाता रखने वाले राजू श्रीवास्तव मुंबई आए थे अपनी तकदीर बनाने के लिए और यहां पर उन्होंने बहुत चप्पले रगड़ी अपना मुकाम बनाने के लिए| शुरुआती दौर में राजू श्रीवास्तव गोरेगांव में एक रूम के फ्लैट में किराए पर रहते थे और वही से अपना स्ट्रगल किया करते थे गोरेगांव मैं जिस घर में वो रहते थे वह एक छोटा सा कमरा था जिसमें सामान के नाम पर कुछ भी नहीं था |जमीन पर गद्दा लगाकर सोते थे| बहुत अच्छे कपड़े भी नहीं हुआ करते थे उस वक्त लेकिन हमेशा उनके दिलो-दिमाग में हौसलों की ऊंची उड़ान चला करती थी जिसकी वजह से उन्होंने सारे आसमान अपने नाम कर लिए|
अपने स्ट्रगल डेज में राजू श्रीवास्तव ने एक किस्सा सुनाया था कि उनके एक दोस्त है जिनसे उन्होंने ₹200 उधार लिए थे जब उनको बहुत सख्त जरूरत पड़ी थी और उनके पास पैसे नहीं थे उनके दोस्त काफी welloff थे लेकिन raju srivastava ने जानबूझकर उनके ₹200 कभी नहीं उतारे| चाहते तो राजू श्रीवास्तव आपने उस दोस्त के ₹200 उतार सकते थे लेकिन वह चाहते थे कि वह उनके कर्जदार रहे हमेशा और जिससे उन्हें हमेशा ये बात याद रहे कि उनके बहुत बुरे वक्त में उनके दोस्त ने उनका साथ दिया था |
बिग बिग बॉस के घर में जमकर लड़ाई हुई थी केआरके से
बिग बॉस के घर में राजू श्रीवास्तव और केआरके की जमकर लड़ाई हुई थी और वह लड़ाई ऐसी थी जिसको ऑन एयर नहीं किया जा सकता था पहली बार लोगों ने राजू श्रीवास्तव को इतने गुस्से में देखा था KRK की वजह से|
राजू श्रीवास्तव बिग बॉस में जाने से पहले काफी कंफ्यूज थे कि वह बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट करें कि ना करें इसलिए उन्होंने अपने पत्रकार साथी को फोन करके राय मशवरा किया था उनका मेन मुद्दा था कि अगर वह इतने दिन तक बिग बॉस के घर में जाएंगे तो फिर उनके और जो असाइनमेंट हैं वह छूट जाएंगे| इस पर उनके पत्रकार साथी ने उन्हें राय दी थी कि इस बार अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं और बिग बॉस के अंदर से उन्हें काफी fame प्राप्त होगा| इसके अलावा उन्हें वहां पर अच्छा पेमेंट भी मिलेगा इसलिए वह इस ऑफर को जरूर एक्सेप्ट करले और उसके बाद ही राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट किया था|