लॉन्ग ड्राइव पर बुलाया मना करने पर किसी और को साइन कर लिया पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोनिया का छलका दर्द
लॉन्ग ड्राइव पर बुलाया मना करने पर किसी और को साइन कर लिया पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोनिया का छलका दर्द |बताई आप बीती कि कैसे उनके हाथ से एक बड़ा रोल निकल गया क्योंकि उन्होंने लॉन्ग ड्राइव पर जाने से मना कर दिया था|
पाकिस्तान में भले ही सीरियल काफी घरेलू दिखते हो उन सीरियल को सबके साथ बैठकर देखा भी जा सकता है |काफी घरेलू सीरियल होते हैं जिसमें कुछ भी अभद्र सीन या शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाता लेकिन कैमरे के पीछे की कहानी बहुत अलग है कास्टिंग काउच वहां भी जमकर होता है जिस तरह से पूरी दुनिया में कास्टिंग काउच एक बड़ा मुद्दा है वैसा ही कास्टिंग काउच का मुद्दा पाकिस्तान में भी हैं खासतौर से वहां के tv कास्टिंग मैं देखा गया|
सोनिया जोकी पाकिस्तान की काफी मशहूर अदाकारा है |बहुत सीरियल्स में उनको देखा गया है उनकी खूबसूरती उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ होती है| उनका दर्द छलका जब उनके साथ भी कास्टिंग काउच जैसी सिचुएशन सामने आ गई उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा मना करने पर उनके हाथ से ऑफर हुआ रोल किसी और को चला गया जिसके बाद वह काफी ज्यादा shocked हो गई|
पाकिस्तानी सीरियल की अदाकारा सोनिया ने आपबीती सुनाई
सोनिया ने बताया कि एक रात उनके पास एक बड़ी कास्टिंग एजेंसी के हेड का फोन आया उन्हें एक बड़ा रोल बताया जिसकी शूटिंग दूसरे दिन से शुरू होनी थी उन्होंने सोनिया से कहा कि इसी वक्त मिलते हैं |पहले तो सोनिया थोड़ा shock हुई इतनी रात में भला किसका फोन आ गया लेकिन जब बात हुई और पता चला कि उन्हें एक बड़ा रोल ऑफर हो रहा है तो उन्होंने खुशि- खुशि रोल को एक्सेप्ट कर लिया लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे उसी वक्त मिलने के लिए कहा वह भी लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए|
इस पर सोनिया ने उस कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि कि वह सुबह सेट पर ही मिलेंगे वही मुलाकात कर लेंगे लेकिन उस कास्टिंग डायरेक्टर ने जोर दिया उसी वक्त मिलने के लिए वह भी ऑफर की लोंग ड्राइव का जिसको सोनिया ने एक सिरे से मना कर दिया उन्होंने उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए इंकार कर दिया|
सुबह सोनिया उसके फोन का इंतजार करती रही और उन्हें बाद में पता चला कि जो role उन्हें offer हुआ था वह रोज तो किसी और को ऑफर हो गया है यानी कि अब role के लिए कोई दूसरी अदाकारा कास्ट कर ली गई थी| इसके बारे में सोनिया ने खुलासा नहीं किया कि जिसको cast किया गया था वह कास्टिंग डायरेक्टर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर गई थी या नहीं लेकिन उनको यह पता था कि उनके इंकार करने की वजह से उनके हाथ से वह रोल चला गया |
मी टू के तहत बहुत सारे किस्से -लोगों की हकीकत सामने आई
मी टू एक ऐसा कैंपेन शुरू हुआ जिसने इंसानों के भेष में छुपे हुए शैतानों के चेहरे दुनिया के सामने ला दिए| इसके तहत पूरी दुनिया में एक हंगामा बरपा और बहुत से लोग बेनकाब हुए | इसके लिए हिंदुस्तान की कई एक्ट्रेस ने आवाज उठाई जिनमें तनुश्री दत्ता मुख्य चेहरा बनकर सामने आई उन्होंने नाना पाटेकर पर इल्जाम लगाया | तो वहीं पर sherlyn chopra ने साजिद खान को expose किया लेकिन ऐसी हिम्मत सिर्फ हिंदुस्तान की एक्ट्रेसेस दिखा पाई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ऐसी हिम्मत नहीं जुटा पाई इसीलिए उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सिर्फ अपने साथ हुए उस किस्से का जिक्र किया लेकिन नाम लेने की हिम्मत तब भी नहीं जुटा पाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस sonia|