बेटा जेल में बेटी अस्पताल में किस बात की सजा मिल रही है मेरे परिवार को
बेटा जेल में बेटी अस्पताल में किस बात की सजा मिल रही है मेरे परिवार कोएक्टर sheezan khan जो कि पिछले 1 महीने से जेल में बंद है |उनकी बहन जो कि खुद भी एक्ट्रेस है फलक नाज वह हॉस्पिटल में एडमिट है |sheezaan khan और फलक नाज की मदर कहकशा फैसी ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि उनके परिवार को आखिर किस बात की सजा मिल रही है उन्होंने फलक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें फलक हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और काफी गुनोदगी मैं लग रही है |उनके हाथों में सिरिंज लगी हुई है उन्होंने हॉस्पिटल के ही कपड़े पहन रखे हैं|
sheezaan khan की मदर ने सोशल मीडिया पर फलक नाज की तस्वीर पोस्ट करते हुए हर किसी से एक सवाल पूछा है| मुझे बस यह समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को सजा किस बात की मिल रही है और उन्होंने यह भी लिखा कि sheezaan मेरा बेटा पिछले 1 महीने से बिना किसी सिंगल सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है|
falak naz की मदर ने फलक की तस्वीर social media पर शेयर की लेकिन उन्होंने बहुत कुछ नहीं बताया अपने पोस्ट में | फलक को किस बात के लिए हॉस्पिटलआइस किया गया है उन्हें क्या बीमारी है| किस बीमारी की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा या फिर वह अपने भाई sheezaan khan के जेल में होने की वजह से सदमे में है| इस वजह से वह बीमार पड़ गई |इन बातों का कोई भी खुलासा नहीं किया कहकशन जोकि sheezaan और falak की मां है|
tunisha sharma के सुसाइड के बाद से sheezaan khan जेल में है
हर दिल अजीज tunisha sharma ने set पर ही सुसाइड कर ली थी| sheezaan khan tunisha sharma अलीबाबा दास्ताने काबुल सीरियल कर रहे थे |दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद की जाने लगी थी और दोनों के बीच गहरा affair है इस बात की भी चर्चा खूब थी लेकिन अचानक से tunisha ने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसने सभी के दिल को झकझोर दिया|
tunisha sharma ने set पर ही सुसाइड कर ली और सुसाइड करने से पहले उनके और sheezaan के बीच तकरीबन 20 मिनट तक कोई बातचीत हुई थी जिसमें दोनों ही काफी अपसेट नजर आए थे |वहां मौजूद लोगों ने बताया था |जिसके बाद tunisha ने सुसाइड कर ली थी| sheezan tunisha को अस्पताल तक अपनी अपने हाथों में उठाकर लेकर गए थे| जहां पर tunisha sharma को डेड डिक्लेअर कर दिया गया था|
उसी हादसे के बाद से sheezan को पालघर कोर्ट की तरफ से जेल भेज दिया गया था और तकरीबन एक महीना हो चुका है sheezan khan को जेल में रहते हुए उन्हें अभी तक बेल नहीं मिल सकी है| उनकी बेल कोर्ट में रिजेक्ट कर दी गई थी| उसी बात को लेकर sheezan khan की मां कहकशा काफी ज्यादा परेशान हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में अपने अपनी फीलिंग को बयान करते हुए लिखा है कि मुझे बस यह समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को सजा किस बात की मिल रही है और क्यों ?