सोनाक्षी सिन्हा की इंगेजमेंट हो गई ? इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसने सब जाहिर कर दिया
सोनाक्षी सिन्हा की इंगेजमेंट हो गई ? इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसने सब जाहिर कर दिया कि सोनाक्षी कि जिंदगी में कोई है.
दबंग गर्ल के नाम से मशहूर हैं सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में, क्योंकि उन्होंने फिल्म दबंग से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था सलमान खान के साथ और पहली ही फिल्म से सभी के दिलों पर राज करने लगी थी सोनाक्षी.. फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी सुपरमॉडल हुआ करती थी. सोनाक्षी की वॉक के लोग दीवाने हुआ करते थे.. जिस शो का सोनाक्षी हिस्सा बन जाए वह शो हिट हो जाया करता था.
अपने शुरुआती दौर में ही सोनाक्षी ने सिर्फ बड़े कलाकारों के साथ ही काम किया जो कि किसी भी न्यू कमर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.. शुरुआती दौर में सोनाक्षी ने कभी भी किसी न्यूकमर के साथ काम नहीं किया हमेशा सलमान अक्षय, अजय, सैफ जैसे कलाकारों के साथ ही उन्होंने काम किया और सभी के साथ उनकी फिल्में हिट भी साबित हुई.
शादी के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं और अब ऐसा लगता है कि सोनाक्षी जल्दी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं क्योंकि सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह किसी टेरेस पर हैं, डीप नेक का टॉप पहन रखा है, चेहरे पर डार्क ग्लासेस लगा रखे हैं और अपने हाथ को हाईलाइट करते हुए वेडिंग फिंगर में खूबसूरत सी रिंग पहने हैं.. जिसकी तरफ वह सब का ध्यान आकर्षित करना चाह रही है और किसी पुरुष का हाथ उनके हाथ को थामैं है.. जो हाथ सोनाक्षी के हाथ को थामैं हैउसकी झलक सोनाक्षी ने छुपा रखी है.. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है.
Big day for me!!!One of my biggest dreams is coming true…and i cant wait to share it with YOUUU
सोनाक्षी के पोस्ट पर कयास लगाया जा रहा है कि सोनाक्षी की जिंदगी में कोई आ गया है. जिसके साथ सोनाक्षी जल्दी अपनी जिंदगी settle करने वाली है यानी कि सोनाक्षी को उनका मिस्टर राइट मिल गया है.. पिछले दिनों जो अफवाहें उड़ रही थी सोनाक्षी की शादी को लेकर की आखिर किससे होने वाली है सोनाक्षी की शादी ? कौन है जो सोनाक्षी की जिंदगी में है ? उन सब पर विराम लगाते हुए सोनाक्षी ने खुद ही जाहिर करना शुरू कर दिया है की वह अकेली नहीं है बल्कि उनकी जिंदगी में भी उनका मिस्टर राइट आज चुका है जिसकी वह तलाश काफी समय से कर रही थी..