Skip to content

सोनाक्षी सिन्हा body shaming को लेकर बोली

सोनाक्षी सिन्हा body shaming को लेकर बोली लोगों का काम है कहना

सोनाक्षी सिन्हा body shaming को लेकर बोली लोगों का काम है कहना वह कहते ही रहेंगे भले ही आप का साइज जो भी हो|

फिल्म दबंग से सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ डेब्यू किया था बॉलीवुड में लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें सबने ओवरवेट और मोटी हीरोइन कहना शुरू कर दिया था|

सोनाक्षी सिन्हा ने हमेशा ही body shaming को लेकर तीखे ताने सुने हैं सोशल मीडिया पर यूज़र से, इसका खुलासा उन्होंने अरबाज खान के शो पर भी किया था जहां पर थीम था कि वह क्या सोचती हैं जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है| सुनाक्षी ने अपने दिल की बात कही थी क्या होता है जब trollers उन्हें ट्रोल करते हैं |

एक बार फिर body shaming पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने views रखे हैंजिस पर उन्होंने कहां है कि भले ही वह कितना भी कुछ कर ले| चाहे जितना वेट लॉस करने ले लेकिन लोगों का काम है कमेंट करना वह कमेंट करते रहेंगे

फिल्म Double XL में नजर आएंगी हुमा कुरैशी के साथ

निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म Double XL में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी बॉडी शमिंग के मामले में सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा दोनों को ही बहुत troll करते हैं यूज़र |

Double XL में किरदारों की डिमांड थी उन्हें मोटा दिखना था फिल्म मैं, जिसकी वजह से सोनाक्षी और हुमा दोनों ने ही अपना वेट gain किया

देखा जाए तो दोनों पहले से ही बॉडी शमिंग का शिकार हैं| सोशल मीडिया पर यूजर्स कोई मौका नहीं छोड़ते दोनों पर छींटाकशी करने का उनकी बॉडी शमिंग को लेकर और फिल्म डबल एक्सेल में तो दोनों का किरदार ही ऐसा है जिसकी वजह से दोनों को weight gain करना था

सोनाक्षी ने बताया कि किरदार के मुताबिक हुमा और उनको अपना वजन और बढ़ाना था जिसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा खाना खाना पड़ रहा था fat और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा लेने पड़ रहे थे|

वैसे दोनों ही खाने की शौकीन है इसलिए अच्छा लग रहा था मनपसंद खाना खाना लेकिन दिमाग में यह भी चल रहा था दोनों के की यह सिर्फ किरदार तक ही है हमेशा के लिए नहीं है |इसलिए अपनी फिटनेस पर भी वह पूरा ध्यान रख रहे थे अपने दिमाग मे|माइंड मेकअप कर रहे थे की यह सिर्फ शूटिंग तक ही सीमित है उन्हें बाद में एक्सरसाइज कर के वजन कम करना पड़ेगा|

कैसे  ऑफर हुई फिल्म Double XL

एक रोज सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी दोनों ही साथ में थे और किसी restaurant में बैठे हुए थे और वहां पर दोनों ही अपना मनपसंद खाना खा रहे थे तभी वहां पर मुदस्सार अजीज आ गए और उन्होंने दोनों को देखते हुए कहा कि तुम दोनों पर तो फिल्म बननी चाहिए और इस तरह से कुछ दिन बाद मुदस्सर अजीज ने दोनों को फिल्म Double XL ऑफर की और इस तरह से दोनों ने डबल एक्सेल का सफर शुरू किया|

हुमा कुरैशी पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं जबसे सोहेल खान ने डायवोर्स फाइल की है सीमा खान के साथ|

सोहेल खान के साथ हुमा कुरैशी के रिश्तो को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं| उन दोनों के बीच अफेयर चल रहा है और हुमा कुरैशी की वजह से ही सोहेल खान ने अपनी पत्नी सीमा खान को तलाक दी है |जबकि हुमा कुरैशी और सोहेल खान की के रिश्तो की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है|