सोनाक्षी ने लिखा लव यू कमिंग टू किल यू
सोनाक्षी ने लिखा लव यू कमिंग टू किल यू| जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते अब सबके सामने खुलकर आ रहे हैं दोनों ही अब धीरे-धीरे खुलकर अपने प्यार का इजहार करने लगे हैं| काफी समय से बात चल रही थी सोनाक्षी और जहीर इकबाल के बीच कुछ तो छुपा हुआ रिश्ता पनप रहा है लेकिन अब धीरे-धीरे जहीर और सोनाक्षी अपने रिश्ते को सबके सामने लेकर आ रहे हैं सबके सामने अब दोनों एक दूसरे को लव यू लव यू कह रहे हैं|
हाल ही में जहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें वह और सोनाक्षी सिन्हा फ्लाइट में है और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं एक दूसरे के साथ उसमें कैप्शन लिखा है हैप्पी बर्थडे थैंक यू फॉर नॉट किलिंग मी आई लव यू
जहीर इकबाल की इस पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिप्लाई करते हुए कमेंट किया थैंक यू लव यू नाउ आई एम कमिंग टू किल यू|
दोनों की इस पोस्ट में एक बार फिर उस चिंगारी को हवा दे दी जिसमें इन दोनों का प्यार छुपा हुआ है| अभी तक आधिकारिक तौर पर इन दोनों ने अपने प्यार का का इकरार नहीं किया है| दोनों ने अभी तक कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है अपने रिश्ते के बारे में लेकिन जिस तरह की हिंट यह दे रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि दोनों के बीच कुछ खास रिश्ता है जोकि दोस्ती से आगे का है|
कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ चुका है सोनाक्षी का
फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स का नाम एक दूसरे के साथ जुड़ता रहता है उसकी एक वजह यह भी है कि films करते करते अच्छी दोस्ती हो जाना एक आम बात है और अक्सर फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी दोस्ती को भुनाने में लग जाते हैं एक्टर्स और ऐसा प्रतीत करते हैं कि उनके बीच दोस्ती से आगे भी कुछ है|
सोनाक्षी सिन्हा का भी कई बार कई एक्टर के साथ नाम जुड़ चुका है| सलमान खान के साथ तो उनकी शादी के भी बहुत सारे चर्चे चले| सोशल मीडिया पर कई बार इन दोनों की शादी कर भी दी गई लेकिन उस खबर में कोई सच्चाई नहीं थी|
शाहिद कपूर के साथ भी सोनाक्षी का नाम जुड़ा, सोनाक्षी और शाहिद ने साथ में फिल्म की थी जिसके बाद दोनों के रिश्ते को एक नया नाम दिया जाने लगा उस वक्त शाहिद कपूर की शादी नहीं हुई थी इसलिए सोनाक्षी के साथ उनका नाम जुड़ने लगा और यह बात सोशल मीडिया पर खूब trend हुई कि दोनों के बीच अफेयर है|
लेकिन अब सोनाक्षी का नाम जहीर इकबाल के साथ जिस तरह से जुड़ रहा है और जिस तरह से दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर रहे हैं उससे साफ लगता है कि इस बार बिना आग के धुआं नहीं उठ रहा है| कुछ तो खास है इनके रिश्ते में जो इशारा कर रहा है की इनके बीच गहरा अफेयर है क्योंकि सोनाक्षी ने आज तक किसी को भी लव यू नहीं कहा जहीर इकबाल के अलावा|