सोनू सूद को साउथ इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा विलेन का रोल, जिसके लिए वह पहचाने जाते है .
साउथ इंडस्ट्री में सोनू सूद को विलेन के रूप में लोग पहचानते है लेकिन अब सोनू सूद को विलन का रोल ऑफर नहीं हो रहा.
साउथ इंडस्ट्री के फिल्म मेकर जो पहले सोनू सूद को विलेन का रोल दिया करते थे अब विलेन का रोल देने में कतरा रहे हैं. उनका मानना है कि अब लोग सोनू सूद को बड़े पर्दे पर विलेन के रोल में देखना पसंद नहीं करेंगे और इसका असर उनकी फिल्म पर पड़ेगा जिसकी वजह से सोनू सूद को विलेन का रोल ऑफर होना अब बंद हो गया है साउथ इंडस्ट्री में.
..लॉकडाउन में मसीहा बनकर उभरे थे सोनू.
फिल्मों में विलेन का रोल लेकिन लॉकडाउन में मसीहा बनकर उभरे थे सोनू, उन तमाम जरूरतमंदों के लिए जिन्हें बेहद जरूरत पड़ गई थी लॉकडाउन में अपने जीवन को बढ़ाने में.. सोनू सूद ने लॉकडाउन में किसी रील लाइफ की तरह नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो की तरह जरूरतमंदों की मदद की.. जिसकी वजह से लोगों के दिमाग में सोनू सूद की इमेज नेगेटिव नहीं बल्कि पूरी तरह पॉजिटिव हो चुकी है.. यही वजह है कि साउथ इंडस्ट्री में फिल्म मेकर्स जानते हैं कि दर्शकों के बीच में सोनू सूद की इमेज रियल लाइफ में इतनी पॉजिटिव बैठ गई है तो उन्हें अब नेगेटिव नहीं दिखाया जा सकता..
2 साल में सोनू की कोई फिल्म रिलीज नहीं
2020 और 2021 में सोनू सूद की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई.. ना बॉलीवुड में ना साउथ इंडस्ट्री में..बॉलीवुड में तो सोनू ने ज्यादातर पॉजिटिव किरदार निभाए हैं ,जबकि साउथ इंडस्ट्री में सोनू ने ज्यादातर विलेन का रोल ही अदा किया है. लेकिन सोनू इसके लिए कतई परेशान नहीं हुए क्योंकि उनका मानना है कि इस दौरान उन्होंने जो काम किया वह उनकी जिंदगी के लिए हमेशा यादगार रहेगा.. जितनी इज्जत, शोहरत उन्हें बड़े पर्दे पर काम करके ना मिलती, उससे कहीं ज्यादा उन्होंने जरूरतमंदों के बीच रहकर कमाई..
सोनू एक बार फिर बिजी हो गए हैं फिल्मों में.. फिल्म फतेह के साथ उन्होंने नया आगाज किया है. यह फिल्म साइबर फ्रॉड पर है जिसमें सोनू सूद साइबर फ्रॉड से जूझ रहे आम इंसान की हेल्प करते नजर आएंगे फिल्म फतेह इस साल मार्च में फ्लोर पर जाएगी.