Sonu sood बनाएंगे IAS ऑफिसर
Sonu sood बनाएंगे IAS ऑफिसर इंसानियत की राह में एक और कदम बढ़ाया है सोनू सूद ने अब उन्होंने ठाना है कि वह देश को IAS ऑफिसर देंगे /खासतौर से उन लोगों की मदद करेंगे जो IAS बनना चाहते हैं लेकिन उनके पास साधन नहीं है या इतना रुपया नहीं है कि वह आईएएस की पढ़ाई कर सकें ऐसे लोगों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं/
देश की धड़कन माने जाते हैं सोनू सूद चाहे कोई नेता हो या अभिनेता लोकप्रियता और दिल से चाहने वालों की अगर बात की जाए तो सोनू सूद का नंबर ऊपर की श्रेणी में गिना जाएगा/ काफी समय से सोनू सूद ने अपना एक नया मुकाम बनाया है लोगों की मदद करके बेसहारों का सहारा बनकर दुखीयारों के आंसू पोछकर/
आईएएस बनने का सपना साकार करने के लिए सामने आए हैं सोनू सूद
सोनू बताते हैं कि उनके माता-पिता भी चाहते थे कि वह आईएएस आईपीएस बने लेकिन आईएएस आईपीएस बनना आसान नहीं है बहुत मेहनत लगती है/ कोचिंग करनी पड़ती है/ पढ़ाई पर काफी पैसा खर्चा होता है सोनू ने ठाना है कि वहअपने माता-पिता का वह सपना पूरा करेंगे जो कभी उन्होंने सोनू के लिए देखा था/
Sonu sood ने कदम उठाया है उन स्टूडेंट्स के लिए जो काबिल है और आईएएस बनना चाहते हैं लेकिन उनके पास रिसोर्सेज की कमी है /उन्हें गाइडेंस की कमी है /उनके पास पैसों की कमी है ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सोनू सूद ने अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया है/ अब वह अपनी ऑर्गेनाइजेशन के तहत ऐसे स्टूडेंट्स को आईएएस के लिए तैयार करेंगे/ उनकी पूरी तरह से मदद करेंगे और ऐसा उन्होंने करना शुरू भी कर दिया है/
सोनू का मानना है कि आईएएस ऑफिसर देश बनाते हैं/ देश को चलाते हैं/ देश की दिशा तय करते हैं/ जो आईएएस ऑफिसर देश बनाते हैं/ सोनू सूद वहीं आईएएस ऑफिसर खुद बनाएंगे/