Spicejet के पैसेंजर्स ने किया हंगामा मुंबई एयरपोर्ट पर
Spicejet के पैसेंजर्स ने किया हंगामा मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में स्पाइसजेट के पैसेंजर्स हंगामा करते हुए नजर आए मुंबई के एयरपोर्ट पर /यह पैसेंजर मुंबई से दिल्ली जा रहे थे और उनकी फ्लाइट delay होती जा रही थी और कोई वैलिड रीजन भी सामने नहीं आ रहा था/
मामला स्पाइसजेट का है जो की मुंबई से उड़ान भरने के लिए दिल्ली जाने वाली थी लेकिन इस फ्लाइट को delay कर दिया गया और एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर्स परेशान होते रहे उन्हें कोई गाइडेंस भी नहीं मिल रही थी कि आखिर क्यों उनकी फ्लाइट डिले हो रही है/ कोई उन्हें सही जवाब नहीं दे रहा था जिसकी वजह से पैसेंजर और भी ज्यादा परेशान हो रहे थे और इरिटेट हो रहे थे/
मुंबई से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट सुबह 7:00 बजे जानी थी बृहस्पतिवार को यानी की 8 फरवरी को /जाहिर है जब सुबह की फ्लाइट होती है तो पेसेजंर्स रात में सो नहीं पाते और उन्हें लगता है कि वह अपने डेस्टिनेशन में पहुंचकर या फ्लाइट में सो जाएंगे लेकिन दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के पैसेंजर्स के साथ सब कुछ उल्टा हो रहा था बहुत सारे पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर 3:00 बजे रात में ही पहुंच चुके थे क्योंकि उनकी फ्लाइट 7:00 बजे की थी/
ऐसे ही दो पैसेंजर्स देखने मिले जो की मुंबई से सटे वसई इलाके से ट्रेवल कर रहे थे
वह भी अपने घर से जल्दी निकल क्योंकि रास्ता लंबा था /इन दो पैसेंजर में एक छोटी बच्ची भी थी जिसकी उम्र 9 साल बताई जा रही है/ इन दोनों ने बताया कि वह लोग जब मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उस वक्त सुबह के 5 बजे हुए थे वह लोग चेकिंग करके अंदर चले गए और यह मान रहे थे कि 7:00 बजे की फ्लाइट है और 9 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी लेकिन इनका इंतजार लंबा चलता रहा इनको बताया गया कि उनकी फ्लाइट दो से ढाई घंटा delay है/
बहुत सारे ऐसे पैसेंजर थे जिनको फ्लाइट डिले होने का मैसेज भी नहीं आया था
ऐसे में पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर बैठे इंतजार करते रहे अपनी बारी का लेकिन फ्लाइट डिले होती रही 9:30 बज गया फ्लाइट तब भी टेक ऑफ करने का नाम नहीं ले रही थी आब पैसेंजर के सब्र का बांध टूटने लगा और उन्होंने मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया क्योंकि 9:30 के बाद अनाउंसमेंट हुआ कि अब 10:30 बजे फ्लाइट जाएगी/ उसके लिए भी स्पाइसजेट के अधिकारी बहुत कंफर्म नहीं थे/ बात फ्लाइट को कैंसिल करने की भी चल रही थी ऐसे में पैसेंजर और भी ज्यादा परेशान होने लगे/
पहले तो पैसेंजर सोच रहे थे कि शायद दिल्ली में मौसम खराब होगा इसकी वजह से फ्लाइट डिले हो रही है यहां से लेकिन दूसरी फ्लाइट्स जो दिल्ली जा रही थी वह टाइम पर निकल रही थी/ ऐसे में पैसेंजर और भी ज्यादा चिंतित होने लगे अपनी फ्लाइट को लेकर क्योंकि उन सभी को कोई ना कोई जरूरी काम से पहुंचना था/
पेसेजंर्स का हंगामा बढ़ता गया और ऐसे में अथॉरिटीज को समझ आ गया कि अब इससे ज्यादा delay किया तो मामला हाथ से बाहर हो जाएगा/ तो एयरपोर्ट के पैसेंजर्स बताते हैं कि स्पाइसजेट की अथॉरिटीज ने उन सभी को बोर्डिंग करना शुरू कर दिया 10:30 की फ्लाइट में/
पैसेंजर्स के हंगामा को देखते हुए उनके गुस्से को शांत करने के लिए स्पाइसजेट की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही नाश्ता उपलब्ध कराया जिसमें पैसेंजर्स को इडली सर्व की गई/
TgwXxKoePquZyFIQ
Comments are closed.