Skip to content

कश्मीर फाइल्स ban की जाए राजौरी के मौलाना का बयान

कश्मीर फाइल्स ban की जाए राजौरी के मौलाना फारूक का सामने आया बयान.

कश्मीर फाइल्स ban की जाए राजौरी के मौलाना फारूक ने जुमे की नमाज से पहले खुदबे मैं बयान किया. मस्जिद में अच्छा मजमा मौजूद था नमाजियों का ,तभी मौलाना फारुख ने तकरीर में कहां की कश्मीर फाइल्स मूवी को ban किया जाए, क्योंकि यह फिल्म समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है. हिंदू, मुसलमानों को बांटने का काम कर रही है.

उन्होंने जो बयान दिया उसमें उन्होंने कहा कि इस फिल्म में एक तरफा बात कही गई है, कश्मीरी पंडित भाई बहनों पर जुल्म दिखाया लेकिन कश्मीर में मुसलमानों के ऊपर जो बीत रही है उसको नहीं दिखाया.

उनके बयान के एक हिस्से को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिससे मौलाना फारूक कतई खुश नजर नहीं आए. उनका कहना था कि उनके बयान को गलत अंदाज में सबके सामने पेश किया गया. जबकि उनकी कोई ऐसी मंशा नहीं थी की किसी एक वर्ग को निशाना बनाए, बल्कि उनका कहने का मतलब था मौजूदा सरकार से कि वह इस तरह की फिल्मों को  ban करें जिसके जरिए समाज में नफरत फैल रही है.

शुरू से फिल्म विवाद में रही.

दी कश्मीर फाइल्स शुरू से ही विवादों में रही है. समाज का एक वर्ग इस के हित में, तो दूसरा वर्ग इसके खिलाफ खड़ा नजर आया. फिल्म को बहुत सारे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया और कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर इसको टेक्स् फ्री नहीं किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टैक्स फ्री के मामले में कह दिया कि इसको यूट्यूब पर डाल दो सबके लिए फ्री हो जाएगी. इस बयान पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने  बिना अरविंद केजरीवाल का नाम लिए उन पर निशाना साधा. तो वही बॉलीवुड के दूसरे प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने भी अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली.

फिल्म कश्मीर फाइल्स अभी तक 200 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है और छोटे बजट की फिल्मों में अभी तक का रिकॉर्ड बनाया है सबसे ज्यादा कमाई का.